भारत ने इंग्लैण्ड दौरे पर अपने विजयी अभियान को जारी रखा है. टी-20 सीरीज जीतने के बाद तीन वन-डे मैचो की सीरीज में भी पहला मैच अपने नाम कर लिया है. नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे अंग्रेज़ बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखर गये. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान कोहली के 75 और रोहित शर्मा के नाबाद 137 रन की बदौलत आसानी से 59 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.
कोहली के अर्धशतक पर अनुष्का का रिएक्शन
इस सीरीज के पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. कोहली के आउट होने पर भले ही अनुष्का निराश हुई हों लेकिन अर्धशतक पूरा करने पर उन्होंने फ्लाइंग किस जरूर लुटाए थे.
अनुष्का और आयशा धवन का फ्लाइंग किस
मैदान पर एक तरफ जहां भारतीय कप्तान और उनके साथी बल्ले का जौहर दिखा रहे थे तो स्टेडियम में उनकी पत्नियां अपने ग्लैमर और मुस्कुराहट का जलवा बिखेर रही थी. विराट की हाफसेंचुरी पर पहले तो अनुष्का ने उनकी तरफ प्लाइंग किस फेंका फिर धवन की पत्नी ने अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस उड़ाया. कुल मिलाकर ऐसा लग रहा था जैसे फ्लाइंग किस की बौछार हो रही है.
देखें विडियो:-
🎥 | @AnushkaSharma blowing kisses to @imVkohli post India's victory against England today ♥️😍 #Virushka
(https://t.co/xTJuZo2lrn) pic.twitter.com/vZqGeXni32— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) July 12, 2018