ट्रेंडिंग
मास्टर का ब्लास्टर बेटा अर्जुन हुआ फ्लॉप तो द्रविड़ के बेटे समित ने दिखायी क्लास
By Shubham - Jul 26, 2018 12:32 pm
Views 0
Share Post

इन दिनों भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे मैदान में उतर आये है. एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए अपना डेब्यू किया, तो वहीं भारत में ‘द वाल’ के नाम से फेमस उनके साथी राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी स्कूल क्रिकेट में उतर आये है.

भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने बुधवार को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी स्कूल टीम को बेहतरीन जीत दिलायी. 12 साल के समित द्रविड़ ने बैंगलुरू की अंडर-14 कोटेनियन शील्ड में अपनी स्कूल टीम के लिए पहले शानदार अर्धशतक जमाया उसके बाद विएक्त भी हासिल किये.

जूनियर द्रविड़ का हरफनमौला खेल 

Samit-Dravid
Samit-Dravid ( Pic source-google )

बैंगलुरू की माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से जूनियर द्रविड़ ने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के खिलाफ बल्ले से जहां 51 रनों की नॉट आउट पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी में केवल 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. समित के इस ऑलराउंड प्रदर्शन से माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 9 विकेट से जीत हासिल की.

समित लगातार कर रहे है कमाल

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ पिछले कुछ समय से स्कूल और क्लब क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. समित ने इस साल जनवरी में बीटीडब्ल्यू अंडर-14 में एक शतक भी जड़ा था. साथ ही उन्हें साल 2015 के बाद अंडर-12 में गोपालन क्रिकेट चैलेंज का बेस्ट बेस्ट्समैन चुना गया था.

वैसे जूनियर द्रविड़ को अभी तो अपने क्रिकेटिंग करियर में एक लंबा सफर तय है, लेकिन जिस तरह से वो अपनी 12 साल की उम्र में प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर आने वाले वक्त में ये अपने कमाल से विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.

और पढ़िए:- इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर के लिए गाली बनी लकी, अब खड़ी हो सकती है मुसीबत

अर्जुन रहे फ्लॉप 

Arjun-Tendulkar
Arjun-Tendulkar ( Pic Source-google )

वही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को पहली बार इंडिया की अंडर-19 टीम में चुना गया. जिसमे वो टीम के साथ दो चार दिवसीय मैचो के लिए श्रीलंका गये. ऐसे में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे अर्जुन ने पहले मैच की पहली पारी में जहां सिर्फ एक विकेट लिया. वही दूसरी तरफ बल्लेबाजी में शुन्य पर आउट हो गये. इस तरह उनका श्रीलंका में डेब्यू बी हट ही निराश जनक रहा है. ऐसे में हम उम्मीद करते हाउ की अर्जुन वापसी करके खुद को साबित करने की भरपूर कोशिश करेंगे.