ट्रेंडिंग
कमाई के मामले में भारत के अकेले खिलाड़ी विराट कोहली सबसे आगे, फोर्ब्स की सूची में आया नाम
By Shubham - Jun 6, 2018 12:51 pm
Views 3
Share Post

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे रईस खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये है. जबकि फोर्ब्स मैगजीन की हर साल आने वाली इस सूची में इस साल अमेरिका के खतरनाक मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं.

इन 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ भारतीय कप्तान कोहली का ही नाम है. जो दो करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ 83वें स्थान पर है. जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 100 में कोई महिला नहीं है. मेवेदर इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी पिछले साल की कमाई 25 करोड़ 50 लाख डालर है.

फोर्ब्स ने कहा,‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, ऑडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड दूत हैं.

फोर्ब्स ने कहा कि महिला टेनिस स्टार लि ना, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स सूची में नियमित थी. लेकिन लि 2014 में रिटायर हो गई जबकि शारापोवा 15 महीने के डोप निलंबन के बाद वापसी की कवायद में है. सेरेना सितंबर में बेटी के जन्म के बाद से वापसी की कोशिश में है.

मेस्सी का वेतन और बोनस आठ करोड़ डालर से अधिक है जबकि ढाई करोड़ डालर से अधिक उन्हें एडीडास, गेटोरेड, पेप्सी और हुवेइ के विज्ञापन से मिलते हैं. रोनाल्डो की कमाई दस करोड़ आठ लाख डालर रही.

ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार 13 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर है जिनकी कमाई नौ करोड़ डालर रही. जबकि टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें स्थान पर है. सूची के शीर्ष 100 में 22 देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें 66 अमेरिकी हैं. बेसबाल, बास्केटबॉल और फुटबाल के 72 खिलाड़ी इस सूची में है.