ट्रेंडिंग
भारतीय टीम के स्विंग का किंग रहे इरफ़ान पठान दिखे कश्मीर के जश्न-ए-बारामुला में
By Shubham - Jun 25, 2018 10:14 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम के स्विंग सरताज रहे कभी इरफ़ान पठान को इन दिनों देश की आर्मी के एक समारोह में देखा गया. इरफ़ान को कश्मीर में इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित किए गए जश्न-ए-बारामुला कार्यक्रम में देखा गया. इरफ़ान को इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है.

पठान ट्वीट करते हुए लिखा, “जश्न-ए-बारामुला समारोह में मुझे बतौर चीफ गेस्ट बुलाने के लिए आपका शुक्रिया, वहां हमने संगीत और खेल की कुछ अद्भुत प्रतिभाओं को देखा.” कश्मीर में आए दिन होने वाली पत्थरबाजी, आतंकवादी गतिविधियों और अशांति के माहौल के बीच लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कश्मीर के एक सरकारी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे करीब 500 लोगो ने हिस्सा लिया था.

और पढ़िए:- 1983 विश्व कप में कपिल देव के साथ घटा था अजीबो-गरीब संयोग

कश्मीर की टीम को देंगे पठान कोचिंग 

बता दे की काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इरफ़ान पठान को इस साल आईपीएल के 11वें सीजन में किसी भी फ्रेंचाइसी ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद इन्हें आईपीएल एक दौरान कमेंट्री करते देखा गया था. लंबे समय तक टीम इंडिया और बड़ौदा के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले पठान ने इसी साल जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को बतौर मेंटोर ज्वाइन किया है. पठान अगले घरेलू सीजन में जम्मू कश्मीर की टीम को सजोने का काम करेंगे.