ट्रेंडिंग
मुंबई इंडियंस के युवा होनहार इशान किशन पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी
By Shubham - Jun 11, 2018 1:39 pm
Views 1
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल ) के 11वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के धोनी यानी की विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन लीग के समापन के बाद काफी निराश नजर आये थे. जिसके पीछे की वजह इंडिया ए के दौरे की टीम में उनका नाम न होना थी. ऐसे में उनकी किस्मत एक बार फिर से चमकी और उन्हें टीम इंडिया ए की टीम में अचानक से चुन लिया गया. जिसके बाद अब वो तुरंत इंग्लैण्ड के लिए हवा भरने को तैयार है. इशान को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है जो की यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे.

आईपीएल-11 का प्रदर्शन लाया रंग  

Ishan Kishan
Ishan Kishan ( pic source-google )

मुंबई इंडियंस ने किशन को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और जिसका फायदा उन्हें सीजन में मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंद पर 62 रनों की धमाकेदार पारी की खेल किशन ने खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने कुल 14 पारी में 22.91 की औसत से 275 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 138 के करीब रहा.

आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद किशन को भरोसा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए में जगह मिलेगी. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें तवज्जो नहीं दी. 19 साल के किशन इससे निराश थे. चयन नहीं होने पर उन्होंने कहा था, “यह दर्द देता है, क्योंकि मैंने सोचा था, कि मैं इंडिया ए टीम में जगह बना लूंगा. मैंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छे रन बनाए थे. लेकिन ठीक है अगर चयनकर्ता ऐसा नहीं सोचते हैं तो. मैं इसमें मदद नहीं कर सकता. मैं सिर्फ अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं और मेरा ध्यान उसी पर है.”

2016 के विश्वकप फाइनल में क्वालीफाई करने वाली भारत अंडर-19 टीम के कप्तान किशन ने कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि वो एक दिन भारतीय टीम से खेलेंगे.

इंडिया ए टीम – श्रेयस अय्यर (कैप्टन), पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, के. गोथम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर