ट्रेंडिंग
तीन ऐसे गेंदबाज जो तोड़ सकते है शोएब अख्तर के सबसे तेज़ गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को
By Shubham - Jun 27, 2018 2:02 pm
Views 4
Share Post

#3. पैट कमिंस

pat cummins
pat cummins ( pic  source-google )

ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान तेज़ रफ़्तार गेंदबाजो में पैट कमिंस को सबही क्रिकेट प्रेमी जानते है. महज 18 साल को उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले कमिंस ने अपनी खतरनाक तेज़ रफ़्तार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. कमिंस ने अपनी शुरुआत में ही 150 किमी/घंटा की रफ़्तार के साथ गेंदबाजी की थी, जिसके बाद सभी दिग्गज ये कयास लगाने लगे थे की कमिंस जल्द ही दुनिया की सबसे तेज़ गेंदब फेंक सकते है.

मगर दुर्भाग्यवश इंजरी के कारण कमिंस को काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. जिसके बाद कमिंस ने फिर 2017 की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और अपनी रफ्तार को बनाये रखा. आज भी कमिंस की औसत स्पीड 145 से 150 किमी/घंटा तक रहती है. इस तरह अगर ये गेंदबाज थोडा और दमखम लगाने का प्रयास करता है तो अख्तर की सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

Prev Page 3 of 3