फीचर्स
ये गेंदबाज गोली की रफ्तार से फेंकते हैं गेंद, बल्लेबाजों के उड़ जाते हैं होश
By CricShots - Mar 27, 2018 4:54 am
Views 2
Share Post

क्रिकेट जगत में हमेशा बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिनके टैलेंट के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए हैं। इन गेंदबाजों की गेंदें हवा से बातें करती, इनकी रफ्तार के वो जादूगर हैं जिसकी स्पीड बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गई। आइए आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे ही तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की।

शोएब अख्तर: दुनिया के सबसे तेज गेंद के बारे में जब भी बात हो सबसे पहले जहन में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का ही नाम आता है। अख्तर ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके अलावा अपने क्रिकेट करियर में अख्तर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निरंतर गेंदबाजी करते थे।

ब्रेट ली: अपने समय के नंबर 1 गेंदबाज रह चुके ब्रेट ली का सबसे बड़ा कॉम्पटीशन शोएब अख्तर थे। दोनों खिलाड़ियों में खुद को एक दूसरे से बेस्ट साबित करने की जंग चलती रहती थी। ब्रेट ली पेस के साथ-साथ अपनी लाइन-लेंथ भी बरकरार रखते। ब्रेट ली ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की। ली सबसे कामयाब कंगारू गेंदबाजों में शुमार हैं।

शॉन टेट: अपनी रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके इस गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही कब्जा है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में टेस्ट में दूसरी पारी के पहले ओवर की 5वीं गेंद 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके टैट फिटनेस की समस्या से जूझते रहे।

जेफ थॉमसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन भी अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। थॉमसन ने 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालांकि कई बल्लेबाजों का मानना था कि थॉमसन की कई गेंदें इससे भी ज्यादा तेज थी लेकिन उस जमाने में स्पीड मापने के लिए उपकरण उपल्बध नहीं थे।

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क क्रिकेट जगत के उन स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं जो अपनी स्पीड के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ के लिए भी जाने जाते हैं। स्टार्क उन चंद गेंदबाजों में शामिल हैं जो 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। स्टार्क का अपनी स्पीड पर जबदस्त नियंत्रण है।