ट्रेंडिंग
स्टीवन स्मिथ ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया हर किसी का दिल
By CricShots - Mar 31, 2018 4:43 am
Views 2
Share Post


गेंद से छेड़छाड़ में फंसकर कप्तानी से हटने और एक साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने फिर से हर किसी के अपने दिल में जगह बना ली है। दरअसल, स्मिथ ने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी और अपनी गलती मानी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई न्यूज़ चैनल की एंकर ने एक ट्वीट किया था और लिखा था, ‘अपने 9 साल के रोते हुए बच्चे के साथ मैंने 20 मिनट तक टीवी के सामने गुजारे जो कि स्टीवन स्मित का बहुत बड़ा फैन है। प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद मैं अपने बेटे और देश के सभी बच्चों को प्रत्साहित करूंगी कि वो स्मिथ को चिट्ठी लिखें और बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार और मानते हैं।’ इस ट्वीट के बाद स्मिथ ने व्यक्तिगत रूप से नाइट के बेटे से माफी मांगी।

स्मिथ के माफी मांगने की बात खुद डेबोराह नाइट ने बताई। नाइट ने फिर से ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे इस बात से बहुत हैरानी और खुशी है कि स्मिथ ने मेरे बेटे से सीधा संपर्क किया और माफी मांगी। उन्होंने डार्सी से कहा कि आपका समर्थन पाकर मुझे बहुत अच्छा लगा।’ आपको बता दें कि स्मिथ ने ऐसा करके हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। हालांकि कई लोग इसे लोकप्रियता और सहानुभूति हासिल करने का जरिया बता रहे हैं। लेकिन डेबोराह नाइट ने एक और ट्वीट कर उनके विरोधियों को करारा जवाब दिया।

नाइट ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैं साफ कर देना चाहती हूं कि स्टीवन स्मित ने कहा था कि मेरे बेचे से माफी को मैं सार्वजनिक ना करूं। ये कोई पब्लिसिटी का हिस्सा नहीं है। मैंने भी इसे व्यकितगत रूप पर ही लिया था। लेकिन मुझे लगा कि स्मिथ का स्वभाव कितना अच्छा है और मुझे इसे सबके सामने लाना चाहिए। मैंने उनसे पूछा था और उन्हें कोई ऐतराज नहीं था।’ साफ है कि स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की थी और इससे उनके साथ-साथ पूरे ऑस्ट्रेलिया की छवि खराब हुई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ, वॉर्नर पर 1-1 साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया था।