ट्रेंडिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में जब स्टेडियम में नहीं था एक भी दर्शक, जानिए वजह ?
By Shubham - Jul 26, 2018 12:05 pm
Views 1
Share Post

क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की होती है. उस समय दुनिया के किसी भो कोने का कितना भी बड़ा स्टेडियम हो खचा-खच भरा होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग करोड़ो लोगो की भावनाओं से जुडी होती है. यही कारण है की 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप के टिकट अभी से बिक चुके है. इतना ही नहीं इस मैच को देखने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या इतनी बढ़ गयी है की 10 बार स्टेडियम भर जाए. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किस्से से रूबरू कराते है. जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तो हो रहा था लेकिन स्टेडियम खाली था.

Sachin and Shoaib
Sachin and Shoaib ( Pic Source-google )

जी हाँ 90 के दशक में भारत-पाकिस्‍तान के बीच कई विवादास्‍पद मैच खेले गए. जिसमे ऐसा ही एक मैच हुआ था फरवरी 1999 में. जब पाकिस्‍तान की टीम भारत आई थी और कोलकाता के ईडन गार्डन में एशियन टेस्‍ट चैंपियनशिप का पहला मैच खेला गया. पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 185 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में पाकिस्‍तान के सईद अनवर के 188 रन की बदौलत पाक टीम ने 316 रन बना दिए.

ऐसे में  भारत को मैच जीतने के लिए 279 रन चाहिए थे. 19 फरवरी को भारतीय बल्‍लेबाज मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरे. ठोस शुरुआत भी हुई, वीवीएस लक्ष्‍मण ने 67 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली.

मगर तीन विकेट जल्‍दी गिर जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर कदम रखा. उस समय सचिन का बल्ला बरस रहा था. तमास्टर ब्लास्टर  पर सभी लोगों को भरोसा था, मगर वह 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. जिसके बाद स्टेडियम खाली हो गया.

क्यों कराया गया था स्टेडियम खाली ? 

ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की सचिन के आउट होने के बाद स्टेडियम खाली होने का क्या मतलब है ? बता दे की ये रन आउट सामान्य नहीं था. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्‍तर जानबूझकर सचिन के रास्‍ते में आए जिससे वह क्रीज पर नहीं पहुंच सके. इसके बाद थर्ड अंपायर ने सचिन को रनआउट करार दे दिया, जिसके बाद गुस्सायें भारतीय दर्शकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. यह इतना बढ़ गया कि मैच को बीच में रोकना पड़ा.

इतना ही नहीं बाद में खुद सचिन ने पुलिस के साथ दर्शकों को समझाने की कोशिश की. मगर कोई सुनने वाला नहीं था.आखिरकार ग्राउंड स्‍टॉफ और पुलिस ने स्टेडियम खाली कराकर मैच पूरा कराया और आखिरकार भारत यह मैच 46 रन से हार गया था.

और पढ़िए:- इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर के लिए गाली बनी लकी, अब खड़ी हो सकती है मुसीबत

इस तरह से ये पहला और आखिरी क्रिकेट का ऐसा मैच रहा होगा, जब भारत और पाकिस्तान तो आमने-सामने थे. मगर चौके, छक्के और विकेट गिरने पर स्टेडियम से कोई आवाज नहीं उठ रही थी. अथार्त सन्नाटा पसरा हुआ था.

देखें विडियो:-