आईपीएल 2018
क्या सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने को तैयार हो चुका ये युवा स्टार! IPL में मचा रहा धमाल
By Cricshots Team - May 5, 2018 8:56 am
Views 1
Share Post
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

आईपीएल को पूरे विश्व भर के सबसे सफल क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता है। इस लीग ने खासतौर पर भारतीय क्रिकेट को कई स्टार खिलाड़ी दिए है जो इस वक्त राष्ट्रीय टीम का गौरव है। इस लिस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदाबाज जसप्रीत बुमराह के साथ और भी कई खिलाड़ियों का नाम आता है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल की 8 टीमों से कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए है जिनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वो आने वाले भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम को और आगे लेकर जाएंगे। इस लिस्ट में जिस युवा खिलाड़ी ने देशभर के तमाम क्रिकेट दिग्गजों को आकर्षण अपनी ओर खिंचा है वो है दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के पृथ्वी शॉ।

दिल्ली को मिला गजब का बल्लेबाज
पृथ्वी शॉ का ये पहला आईपीएल सीजन है। हालांकि उनके प्रदर्शन को देखकर ये पता लगा पाना मुश्किल है कि उनकी उम्र महज 18 साल है क्योंकि वो दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की भी ऐसी धुनाई करते है कि सामने वाला भी उनकी तारीफ करे। दिल्ली की टीम का प्रदर्शन भले इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा हो लेकिन टीम को नीलामी के आखिरी समय में ऐसा भरोसेमंद युवा बल्लेबाज मिला जो टीम को अपने दमपर मैच जीताने का माद्दा रखता हो। राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ 2 मई को खेले गए मुकाबले में पृथ्वी शॉ के बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। दिल्ली की पारी की शुरुआत करते हुए पृथ्वी ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल है। शॉ ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 166.66 का रहा है। इस दौरान शॉ ने एक अर्धशतक भी जड़ा है।
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को बनाया चैम्पियन
आईपीएल से पहले इस साल पृथ्वी शॉ का जलवा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी देखा गया है। अपनी कप्तानी में भारत का चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले पृथ्वी के बल्ले से वर्ल्ड कप के दौरान 5 इनिंग्स में कुल 261 रन आए। इसमें पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 94 रन की पारी भी शामिल हैं। वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखने के बाद से ही चारों ओर इस बात की चर्चा होने लगी कि इसबार आईपीएल में इस बच्चे का बल्ला जमकर बोलेगा और पृथ्वी ने इस बात को साबित भी कर दिया।
घरेलू स्तर पर भी रनों के मामले में आसमान छूं चुके है पृथ्वी शॉ
आईपीएल और जूनीयर नेशनल टीम की बात छोड़ दे तो पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शॉ ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में से अपनी 5 पारीयों का शतक में बदला है। इसके साथ ही साल 2013 में स्कूल के दिनों में उन्होंने 546 रन बनाए थे। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने अपनी डेब्यू रणजी ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था।
पृथ्वी शॉ के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए पूरा क्रिकेट जगत उनका मुरीद बन चुका है। शॉ की धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे है, दिग्गज क्रिकेटर उनका गुणगान कर रहे है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगी की पृथ्वी का ये प्रदर्शन अगर जारी रहा तो वो दिन दूर वहीं जब वो उनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में लिया जाने लगेगा।