
अबतक आईपीएल के इतिहास में आपने ये तो सुना ही होगा कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम 3-3 खिताब जीतने वाली टीम की लिस्ट में शामिल हो गया। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में बता रहे है जिसने लगातार 3 साल आईपीएल खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाई है। हम बात कर रहे हैं आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे स्पिनर कर्ण शर्मा की।
इस गेंदबाज़ ने फाइनल में विकेट तो सिर्फ एक ही लिया लेकिन फिर भी उनके लिए ये ख़ास बन गया। दरअसल, कर्ण शर्मा पिछले तीन सालों में तीन अलग अलग टीमों के साथ खेल चुके हैं। वो जिस भी टीम के जुड़े, उस टीम ने खिताब जीता। यानि कर्ण पिछले तीन सालों से उस टीम का हिस्सा हैं जिसने खिताब अपने नाम किया। कर्ण शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार तीन साल आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
आईपीएल 2016
कर्ण 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद के हिस्सा थे तो उस साल हैदराबाद ने खिताब जीता।
आईपीएल 2017
2017 आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे तो मुंबई ने पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल 2018
आईपीएल के 11वें सीजन में यानी की इस बार वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने तो चेन्नई ने भी खिताब जीत लिया।
कर्ण शर्मा को आईपीएल 2018 की नीलामी में चेन्नई की टीम ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। कर्ण ने इस सीज़न में कुल 6 मैच ही खेले जिसमें फाइनल भी शामिल था। उन्होंने इस दौरान 4 विकेट लिए लेकिन माही ने उनको फाइनल में फिर भी मौका दिया। कर्ण ने फाइनल में एक ही विकेट लिया लेकिन वो भी हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का।