भारतीय टीम ने अपने तीन माह के लम्बे यु.के. दौरे की शुरुआत तूफानी अंदाज में जीत हासिल करके की है. जिसके चलते अब कल भारतीय टीम की असली परीक्षा इंग्लैण्ड के सामने तीन मैचो की टी-20 सीरीज से शुरू होगी. आयरलैंड के खिलाफ खेली गयी पिछली दो मैचो की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. जिसमे दौरे पर गये सभी खिलाड़ीयो ने जबर्दस्त खेल दिखाया. ऐसे में खुद कप्तान विराट कोहली ने इस बात को स्वीकार था की प्लेयिंग 11 चुनना काफी कठिन कार्य हो गया है. इसको लेकर अब मेरे सिर में दर्द तक होने लगा है. हालांकि मै काफी खुश हूँ की हमारे पास हर एक खिलाड़ी का विकल्प मौजूद है.
आयरलैंड को भारत ने दोनों मैचो में करारी शिकस्त दी थी. जिसके चलते सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया था. इस सीरीज में शिखर धवन से लेकर टीम में हार्दिक पंड्या तक सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आये. ऐसे में कल इंग्लैण्ड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में भारत अपनी सबसे बेस्ट प्लेयिंग 11 खिलाना चाहेगा. जिसमे ये खिलाड़ी शामिल हो सकते है.
टॉप आर्डर
भारत को अगर ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं है की शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी में कुछ बदलने की जरूरत है. वो बात अलग है की ऑप्शन के रूप में जाने वाले के.एल राहुल भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में खतरनाक 36 गेंदों में 70 रन की पारी खेली है. जिसके चलते उन्हें मध्य क्रम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में एक मौका है की कल शायद सुरेश रैना की जगह राहुल को तीन नंबर पर भेजा जाए.
मिडिल आर्डर
टॉप आर्डर के बाद अब मध्यक्रम में नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली उसके बाद पांच नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे नंबर पर सुरेश रैना को मौका मिल सकता है.
लोअर आर्डर
इसके बाद बात अगर निचले क्रम की करे तो आलराउंडर हार्दिक पंड्या का सांतवा स्थान फिक्स नजर आ रहा है. आंठ्वे नंबर पर स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार, नौवे नंबर पर कलाई के जादूगर स्पिनर कुलदीप यादव, दसवें नंबर पर यजुवेंद्र चहल और ग्याहरवें नंबर पर हाल ही में चोट लगने के कारण बाहर हुए टी-20 स्पेशिलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण उमेश यादव या सिद्धार्थ कौल में से किसी एक को मौका मिल सकता है.