ट्रेंडिंग
हिन्दुस्तान के दामाद शोएब मालिक ने तोड़ा भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड
By Shubham - Jun 14, 2018 2:56 pm
Views 0
Share Post

क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड के बार में जब भी बात की जाती है तो सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. ऐसे में उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में अगर किसी का नाम आता है तो वो है भारतीय कप्तान विराट कोहली. मगर यहाँ पर एक अजीब वाक्या देखने को मिला है. जिसमे पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी करने के कारण लोग इन्हें हिंदुस्तान के दामाद के नाम से भी जानत है.

Shoaib Malik
Shoaib Malik ( pic source-google )

जी हाँ स्‍कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 22 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. मलिक ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मलिक तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. मलिक के नाम 98 मैच में 1,989 रन दर्ज हो गए हैं. उनके भारत के विराट कोहली से 6 रन ज्‍यादा हो गए हैं. कोहली ने 57 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,983 रन बनाए हैं.

और पढ़िए:- भारतीय टेस्ट टीम के लायक नहीं है हार्दिक पंड्या – आकाश चोपड़ा

रनों के मामले में शोएब ने कोहली को चौथे नंबर पर ढकेल दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल (2,271 रन) ने बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडम मैक्‍कुलम हैं, जिन्होंने 71 मैचों में 2,140 रन बनाए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में मलिक के नाम 56 छक्‍के हो गए हैं. पाकिस्‍तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्‍के जड़ने के मामले में मलिक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे पाकिस्‍तान के पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी हैं जिनके नाम 73 छक्‍के दर्ज हैं. इस तरह मालिक पूरे एशिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है.