आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती, जानिए कौन किसपर होगा भारी
By Cricshots Team - May 7, 2018 7:29 am
Views 2
Share Post
Sunrisers Hydrabad
Sunrisers Hydrabad

आईपीएल 11 में आज दो ऐसी टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है जिसमें से एक टीम जीत के रथ पर सवार है तो वहीं दूसरी टीम को बार बार हार का सामना करना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की। नौ में से सात मैच जीत चुकी सनराइजर्स की टीम अंकतालिका में टॉप पर है जबकि आरसीबी के लिए ये मैच नॉकआउट की तरह है। आपको बता दें कि सनराइजर्स आज अगर ये मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में शामिल होने वाली पहली टीम बन जाएगी। जबकि बैंगलोर के सामने टूर्नामेंट में अपनी बची संभावनाओं को कायम रखने की चुनौती होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

अपनी मजबूत गेंदबाजी लाइन अप से कई जीत दर्ज करने वाले हैदराबाद ने शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर यह भी साबित कर दिया कि वे लक्ष्य का पीछा करने में भी सक्षम हैं। हालांकि सनराइजर्स टीम के सामने कुछ मुद्दे हैं। ओपनर शिखर धवन की धीमी स्ट्राइक रेट और मध्यक्रम की बल्लेबाजी उनकी चिंता का सबब है। गेंदबाजी में स्पिनर राशिद खान, तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सभी प्रभावी रहे हैं। कई बार गेंदबाजों ने कम स्कोर का बचाव भी किया है। हैदराबाद की बल्लेबाजी में बेशक निरंतरता का अभाव है लेकिन दिल्ली के खिलाफ उसने 164 रन का लक्ष्य हासिल किया है। धवन के साथ ओपनिंग पर उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार किया है। कप्तान केन विलियम्सन इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल हैं।

संभावित 11

एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी कप्तान कोहली और एबी डीविलियर्स को अपना जादू चलाने की जरूरत है। एक और हार से टीम पर बाहर होने का खतरा है। चेन्नई के खिलाफ 53 रन बनाने वाले पार्थिव पटेल और ब्रेंडन मैककुलम को अच्छा सहयोग करने की जरूरत है। मनदीप सिंह और कोलिन डि ग्रैंडहोम को भी अपनल क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा। डेथ ओवरों की गेंदबाजी आरसीबी के लिए मुद्दा रही है। सनराइजर्स के खिलाफ बेंगलोर को इसका हल ढूंढना होगा। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने अच्छा किया है लेकिन मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर बेहतर शो नहीं कर पाए हैं उनके अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करना होगा।

संभावित 11

पार्थिव पटेल, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, एम अश्विन, टीम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल