आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य, फिर चमके पृथ्वी शॉ
By Cricshots Team - May 5, 2018 4:16 pm
Views 0
Share Post
Sunrisers Hydrabad vs Delhi Daredevils
Sunrisers Hydrabad vs Delhi Daredevils

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने युवा पृथ्वी शॉ की धमाकेदार 65 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर की 44 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि दिल्ली ने जिस तरह से तेज शुरुआत की थी उनके आधार पर वो उतने रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा नहीं कर पाई। हैदराबाद की तरफ से गेंदाबजी में एक बार फिर से राशिद खान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेज शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 6 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बना लिए है। दिल्‍ली की पारी पृथ्‍वी शॉ और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने शुरू की। पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर संदीप शर्मा की गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल 2 रन के स्कोर पर दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई। शॉ के शॉट पर गेंद संदीप के हाथ को छूते हुए नॉन स्‍ट्राइकर एंड के विकेट पर जा टकराई। इसके बाद पृथ्वी शॉ का एक और शानदार शो इस मैच में देखने को मिला। छठे ओवर में सिद्धार्थ कौल आए और इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने छक्‍का और दो चौके जमाए। इस ओवर में 20 रन बने और छलांग लगाते हुए दिल्‍ली का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच गया। अगले ओवर में पृथ्‍वी शॉ ने 25 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 10 ओवर के बाद दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर एक विकेट खोकर 95 रन था।

11वें ओवर में राशिद खान ने आते ही पृथ्‍वी शॉ को कौल के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को राहत दी। शॉ ने 36 गेंदों में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्‍के शामिल है। शॉ के आउट होने के बाद दिल्‍ली की रनगति में कुछ कमी आई। इसके बाद ऋषभ पंत उनकी जगह बैटिंग के लिए आए।12वें ओवर में दिल्‍ली के 100 रन पूरे हुए। 15 ओवर के बाद दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 125  रन था। 16वें ओवर में आखिरकार सिद्धार्थ कौल ने श्रेयस अय्यर को 44 रन पर आउट किया। श्रेयस के आउट होने के बाद दिल्‍ली की सोक्र गति कम हो गई। नमन ओझा (1) और ऋषभ पंत (18) भी आउट हो गए। तूफानी शुरुआत के बाद दिल्‍ली की पारी पटरी से उतर गई थी और निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बना पाई।