आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 27, 2018 3:26 pm
Views 1
Share Post
Shikhar Dhawan, Williamson
Shikhar Dhawan, Williamson

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 11 के खिताबी मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है। सनराइजर्स की टीम के लिए शिखर धवन ने 26 रन , केन विलियमसन ने 47 रन, शाकिब अल हसन ने 23 रन और आखिरी में युसूफ पठान ने 45 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन खड़े किए। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

धवन-विलियमसन ने रखी पारी की नींव

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद हैदराबाद की पारी की शुरुआत श्रीवत्स गोस्वामी और शिखर धवन ने की। सनराइजर्स को पहला झटका तब लगा जब श्रीवत्स गोस्वामी जोखिम भरा दूसरा रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए। ये दूसरी ओवर की 5वीं गेंद थी और गोस्वामी ने 5 रन बनाए। इसके बाद धवन – विलियमसन के पारी को आगे बढ़ाया और पावरप्ले तक सनराइजर्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन थे। पहले विकेट के बाद धवन ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी निभाई तब 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने के कोशिश में शिखर धवन बोल्ड हुए। उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 73 रन था।

शाकिब-यूसुफ की उम्दा साझेदारी

11वें ओवर में जडेजा को शाकिब ने चौका और छक्‍का लगाया। ओवर में विलियमसन ने भी चौका लगाया। अगले ओवर में ब्रावो को वि‍लियमसन ने लगातार दो चौके लगाए। सनराइजर्स के 100 रन इस ओवर में पूरे हुए। तीसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और कप्तान विलियमसन के बीच 37 रन की साझेदारी हुई और 13वें ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने अपना विकेट कर्ण शर्मा की गेंद पर खो दिया। कर्ण शर्मा ने विलियम्सन को विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप करवाया। विलियम्सन ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। सनराइजर्स को तीसरा झटका केन विलियमसन (47) के रूप में गिरा जिन्‍हें कर्ण शर्मा ने विकेटकीपर धोनी से स्‍टंप कराया। अब जिम्मेदारी शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान पर टिक गई थी, लेकिन शाकिब 23 रन बनाने के बाद ब्रावो की फुलटॉस पर कवर्स में रैना को कैच थमा बैठे। उन्होंने पठान के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 126 रन था। 16वें ओवर में ब्रावो ने शाकिब अल हसन 23 रनों पर रैना से कैच कराकर चेन्‍नई को चौथी सफलता दिलाई।

कार्लोस ने भी खेली तेजतर्रार पारी

यूसुफ पठान लगातार अपने बल्ले से रन निकाल रहे थे। 17वें ओवर में एंगिडी को पठान ने छक्‍का लगाया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा (3)आउट हुए। कैच अतिरिक्‍त खिलाड़ी शौरी ने लपका। चेन्‍नई के स्‍कोर को ऊंचाई पर पहुंचाने का दारोमदार अब बहुत हद तक यूसुफ पठान पर था। पठान ने आखिर तक 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कार्लोस ब्रेथवेट ने भी 11 गेंदों में 21 रन बानकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।