आईपीएल 2018
IPL-11: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 5:37 am
Views 3
Share Post
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hydrabad
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hydrabad

आईपीएल 11 में आज सुपर संडे को दो मुकाबले होने वाले है। पहला मुकाबला होगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। मुकाबला शाम 4 बजे से राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में कम स्कोर बनाने के बाद भी जिस ढंग से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को हराया। उसने दूसरी टीमों की नींदें उड़ा दी है। ऐसे में मेजबान राजस्थान रॉयल्स भी सनराइजर्स के गेंदबाजों के लिए खास प्लान की जुगत में होगा।

राजस्थान-हैदराबाद का अब तक का प्रदर्शन

सनराइजर्स ने अब तक खेले सात मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। इसमें दो मैच तो कम स्कोर बनाने के बाद SRH ने जीते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। अब तक राजस्थान  ने आईपीएल 2018 में 6 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे तीन में जीत और इतने ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स

रॉयल्स को अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे से उम्मीदें होंगी। वहीं संजू सैमसन ने भी फैंस को ऐसी ही आस होगी। सैमसन रॉयल्स के लिए इस सीजन में सबसे अहम बल्लेबाज साबित हुए हैं। अब तक इस आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सैमसन 6 मैच में 239 रन बना चुके हैं। वहीं बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी RR की बल्लेबाजी को और ताकत दे रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिंग पर पूरा दारोमदार होगा।

संभावित-11

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, के. गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर। 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद भले ही राजस्थान के होम ग्राउंड में ये मुकाबला खेल रही हो लेकिन पिछले दो कम लक्ष्य वाले मुकाबले को उन्हेंने जिस तरह से बचाया है वो काबिलेतारीफ है। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अभी तक तो बैन झेल रहे वॉर्नर की गैरमौजूदगी टीम को नहीं खली है। विलियमसन और शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल और टी-20 के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान है जो किसी भी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने का माद्दा रखते है।

संभावित-11

रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, युसूफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, क्रिस जॉर्डन।