आईपीएल 2018
IPL 2018: विराट कोहली ने 5वीं बार एक सीजन में बनाए 500 से ज्यादा रन, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
By Cricshots Team - May 14, 2018 6:19 pm
Views 2
Share Post
Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल 11 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अहम मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से करारी मात दी। इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन तो किया ही, लेकिन बल्लेबाजी में भी विराट कोहली ने 44 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस सीजन में कोहली 12 मैचों की 12 पारी में 57.11 की औसत से 514 रन बना लिए है जिसमें 92* रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

कोहली ने 5वीं बार आईपीएल के एक सीजन में 500 रन  

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 34 रन बनाते ही इस सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए। एक सीजन में 500 से ज्यादा रन पांचवीं बार बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज हैं। उनके बाद डेविड वॉर्नर ने 4 बार ऐसा किया है। बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन में 4 फिफ्टी लगाए हैं।

विराट के 500 से ज्यादा रन

विराट कोहली के आईपीएल इतिहास में बनाए गए 500 से ज्यादा रनों के रिकॉर्ड्स की बात करे तो साल 2011 के आईपीएल में विराट के बल्ले से कुल 557 रन निकले थे। साल 2013 के आईीएल में उन्के बल्ले से 634 रन निकले थे। इसके बाद 2015 के सीजन में 505 का कुल स्कोर ूनाया था जबकि 2016 के आईपीएल में विराच के बल्ले से सर्वाधिक 973 रन निकले थे।

वहीं डेविड वॉर्नर ने लगातार चार बार ऐसा कारनामा किया था

2017: 641 रन

2016: 848 रन

2015: 562 रन

2014: 528 रन