न्यूज़
क्रिकेट में स्लेजिंग बंद हो, दोबारा बने जैंटलमेन्स गेम: ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल
By CricShots - Mar 27, 2018 6:16 am
Views 3
Share Post

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन की तलवार लटक रही है और अब ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल एक और बड़ा बयान दिया है। पीएम ने पहले कहा था कि क्रिकेटरों ने खेल में बेईमानी की है और इससे खेल और खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंचा है। अब पीएम ने कहा है कि क्रिकेट में स्लेजिंग को रोके जाने की जरूरत है। पीएम टर्नबुल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि स्लेजिंग के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की जरूरत है। स्लेजिंग खेल में बढ़ती ही जा रही है और इससे खिलाड़ी अपना आपा खो रहे हैं। अब स्लेजिंग को खत्म करने की जरूरत है। क्रिकेट के खेल को फिर से आदर्श खेल बनने की जरूरत है।’

पीएम ने आगे कहा, ‘अब हर किसी को ये सुनिश्चित करना होगा कि ये राष्ट्रीय और बड़ा अंतरराष्ट्रीय खेल फिर से भद्रजनों का खेल बने।’ दक्षिण अफ्रीका सीरीज में जो कुछ भी हुआ उससे पीएम बेहद दुखी नजर आए। पीएम ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वो हिला देने वाला है। हम कहां जा रहे हैं। क्रिकेट का खेल ईमानदारी का प्रतीक है और अब दोबारा इसे उसी दिशा में ले जाने की जरूरत है।’

आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टीवन स्मिथ को कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उप कप्तानी से हटा दिया गया है और अब दोनों पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्मिथ पर कोई ऐक्शन ना लेने का मन बना रहा था।

लेकिन पीएम के बयान और बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ को कप्तानी से हटाना पड़ा। खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक इस तरह के बर्ताव के लिए आजीवन बैन का प्रावधान है और स्मिथ, वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि दोनों पर 1 साल या फिर 5 साल तक का बैन लगाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ किए जाने का चौतरफा विरोध हो रहा है और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है।