ट्रेंडिंग
बेईमानी का शिकार दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने स्मिथ पर बैन को बताया गलत
By CricShots - Mar 30, 2018 3:08 am
Views 3
Share Post

क्रिकेट के खेल को दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल कहा जाता है। इस खेल में वो सब कुछ है जो फैंस को अपनी तरफ खींचता है। इसे जेंटलमैन्स गेम भी कहा जाता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जो कुछ भी किया उसके बाद इस खेल की छवि पर गहरा असर पड़ा और पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलिया को बेईमान कहा जाने लगा। लेकिन गुरावार को फिर से बाजी पलटी। स्मिथ, बैंक्रॉफ्ट, डैरेन लेहमेन के आंसुओं ने हर किसी को पिघलाकर रख दिया और दुनियाभर में तीनों के प्रति सहानुभूति नजर आने लगी। फैंस के दिलों में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए प्यार उमड़ पड़ा।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने दिखाया कि उनका दिल कितना बड़ा है। डू प्लेसी ने अपने बयान में कह दिया कि स्मिथ को जो सजा दी गई है वो ज्यादा ही कड़ी है, स्मिथ इस तरह की सजा के हकदार नहीं थे। डू प्लेसी ने अपने बयान में कहा कि उन्हें स्मिथ के लिए दुख है और उन्होंने स्मिथ के समर्थन में एक संदेश भेजा है। स्मिथ जिस दौर से गुजर रहे हैं उससे मुझे उनके प्रति सहानुभूति है। डू प्लेसी के बयान से साफ था कि वो स्मिथ को बैन किए जाने के फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं।

डू प्लेसी ने आगे कहा, ‘स्मिथ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो गलत जगह फंस गए हैं। मुझे सच में उनके लिए दुख महसूस हो रहा है। मैं जब भी खिलाड़ियों को इस तरह देखता हूं तो मैं निराश हो जाता हूं। मैं जानता हूं कि अगले कुछ दिन स्मिथ के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वो इस कठिन दौर से निकल जाएंगे। उन्हें मजबूत बनना होगा।’ आपको बता दें कि दुनियाबर में स्मिथ के बैन को गलत बताया जा रहा है और कई दिग्गज स्मिथ के समर्थन में आ गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ओसोसिएशन ने भी स्मिथ, वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट पर बैन को गल ठहराया है और मदद की बात की है।