आईपीएल 2018
IPL 2018: धमाकेदार 94 रन की पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स
By Cricshots Team - Apr 17, 2018 5:24 pm
Views 2
Share Post
Rohit Sharma scored massive 94 runs vs RCB
Rohit Sharma scored massive 94 runs vs RCB

बैंगलोर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर आइपीएल के मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की। इससे पहले रोहित शर्मा ने तीन मैच खेले थे लेकिन तीनों ही मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था। पहले दो मैचों में वो बतौर ओपनर फ्लॉप रहे तो तीसरे मैच में चौथे नंबर पर वो चल नहीं पाए लेकिन बैंगलोर के खिलाफ रोहित ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों की श्रेणी में गिना जाता है।

आरसीबी के खिलाफ रोहित ने 52 गेंदों में 10 छौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की धुआंदार पारी खेली और आरसीबी के सामने जीत के लिए 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। उनका स्ट्राइक रेट 180.77 का रहा। इस पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हुए जो उन्हें और महामतम बल्लेबाजों की श्रेणी में ले जाकर खड़ा करते है। क्या है वो रिकॉर्ड्स जानिए यहां:

अर्धशतक के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे रोहित

आईपीएल में रोहित शर्मा का नाम सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। आईपीएल में रोहित शर्मा के अर्धशतको की संख्या अब 33 हो गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर आते है दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभार। गंभीर के नाम कुल 152 मैचों में दर्ज है 36 अर्धशतक, जबकि दूसरे नंबर नाम आता है सनराइजर्स  हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का। वॉ़र्नर में आईपीएल में अबतक कुल 114 मैच खेले है और 36 अर्धशतक बनाए है।

90+ स्कोर के मामले में रोहित ने की रैना और रहाणे की बराबरी

आईपीएल में 90 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे की बराबरी कर ली है। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 90 से ज्यादा का स्कोर बनाने की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर आत है। उन्होंने ये कारनाम 6 बार किया है। दूसरे नंबर पर नाम आता है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजी और मौजूदा समय में किंग्स XI पंजाब टीम के मुख्य कोच वीरेंद्र सहवाग का जिन्होंने 90 से ज्यादा का स्कोर 4 बार बनाया है। इसके बाद सुरेश रैन, अजिंक्य रहाणे और5 5नें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है।

रोहित शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 163 मैच खेले है। जिसमें 32.67 की औसत से उन्होंने 4345 रन बनाए है। रोहित शर्मा आइपीएल में एक शतक लगा चुके हैं। साल 2012 के आइपीएल में उन्होंने नाबाद 109 रन की पारी खेली थी जो आइपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने नाबाद 98 रन की पारी खेली थी जो आइपीएल में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अब बैंगलोर के खिलाफ 94 रन की पारी आइपीएल में उनका तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है। उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है। आइपीएल में उनके नाम पर एक शतक और 33 अर्धशतक है। मुंबई के कप्तान के तौर पर उन्होंने अपनी टीम को तीन बार आइपीएल खिताब भी दिलाया है। वो आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।