आईपीएल 2018
IPL 2018: आज दिल्ली के सामने होगी बेंगलौर की चुनौती, जीत की राह पर लौटना होगा मकसद
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 9:45 am
Views 5
Share Post
umesh yadav
Royal Challengers Bangalore

आईपीएल 11 में शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला है जो अबतक इस सीजन में जीत के लिए तरसती नजर आईं है। ये मुकाबला है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच जो आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत के साथ अंकतालिका में ऊपर आने पर होगा।

एक जैसे है दोनों टीमों के हालात

मुकाबले से पहले दोनों टीमों के हालात की बात करे तो कही ना कही आईपीएल में इस समय दोनों टीमों के हालात एक जैसी ही है। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों को हार मिली है। विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को मुंबई इंडियंस ने हराया था तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने। दोनों टीमों मे अबतक 4-4 मुकाबले खेले है और सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है।

कुछ ऐसा है दिल्ली का हाल

दिल्ली के पास जैसन राय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन बावजूद इसके वो टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेजाने में और टीम को जीत दिलाने में असफल हो रहे है। दिल्ली की तरफ से पंत ने सर्वाधिक 138 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा है। गेंदबाजी में कोलकाता पुलीस से पुछताछ मामले में मोहम्म्द शमी को खेलना तय नहीं है ऐसे में आज टीम को जीतने के लिए हर विभाग में एकजुट प्रयास करना होगा।

संभावित 11

जेशन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, गुरकीरत सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट

बेंगलौर का हाल उंची दुकान फिकी पकवान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर हालत उस कहावत की तरह है ‘उंची दुकान फिकी पकवान’ जहां टीम वैसे तो बड़े बड़े खिलाड़ियों के नाम से सजी है, लेकिन बड़ा प्रदर्शन करने के मामले में फिस्सडी साबित हो रही है। पिछले मुकाबले में विराट कोहली का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छी खबर है लेकिन एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, और क्विंटन डिकॉक को भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। वहीं टीम को अपनी गेंदबाजी आक्रमण में सुधार करना होगा क्योंकि पिछले दोनों मैचों में गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा रन लुटाये हैं। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर महंगे साबित हुए जिनसे कल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित 11

क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मंदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

अंकतालिका में दिल्ली 8वें और बैंगलोर 7वें नंबर पर काबिज

गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली के अब तक मात्र दो ही अंक हैं और वो तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। बैंगलोर के भी इतने ही अंक है, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वो दिल्ली डेयरडेविल्स से एक स्थान ऊपर 7वें नंबर पर है।

आंकड़ों की हिसाब में दिल्ली पर भारी है बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में 12 बार बैंगलोर ने दिल्ली पर जीत दर्ज की है। जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स को सिर्फ 6 मौकों पर जीत नसीब हुई है। ऐसे में ये आंकड़ें विराट को थोड़ी सी राहत देगी।