आईपीएल 2018
चेनू के बाहुबली धोनी ने किया खुलासा, आखिर क्यों खत्म करते है मैच को छक्का मार के
By Shubham - May 22, 2018 1:39 pm
Views 3
Share Post

आइपीएल के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से आलोचकों को करार जवाब दिया है. इस सीजन में माही जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ऐसा लगता है कि मानो पांच साल पीछे चले गए हैं. धोनी का हमेशा से ही मैच खत्म करने का एक अंदाज रहा है. वो हर एक मैच को छक्का मार कर खत्म करना ज्याद पसंद करते है. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि धोनी छक्का लगाकर ही अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं. पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में भी धोनी ने मोहित शर्मा की गेंद पर गगन चुम्बी छक्का लगाकर न सिर्फ चेन्नई को जीत दिलाई बल्कि पंजाब को आइपीएल से बाहर भी कर दिया. धौनी का ये अंदाज काफी पुराना है, लेकिन अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि वो ऐसा क्यों करते हैं, लेकिन अब खुद धोनी ने ही इसका खुलासा किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी से जब छक्का लगाकर मैच खत्म करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “फील्डिंग टीम की पूरी कोशिश होती है कि ऐसी स्थिति में वो हमें रन न बनाने दें जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. उन परिस्थितियों में गेंद को फील्डर्स के ऊपर से मार कर मैच को खत्म करने का अपना एक अलग ही आनंद है.”

मौजूदा आइपीएल में धोनी का बल्ला खूब रन बरसा रहा है. इस सीजन के 14 मैचों में 89.20 की औसत के साथ धोनी ने 446 रन बनाए हैं. इन रनों में उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी शामिल है. खास बात ये है कि इन 14 मैचों की 14 पारियों में 9 बार वो नाबाद रहे हैं. पहले क्वालिफायर से पहले मैच तक उनका स्ट्राइक रेट 157.04 रहा है.

कभी भी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई चेन्नई

चेन्नई की टीम दो साल के फिज़िंग बैन के बाद इस साल आइपीएल में वापस लौटी और उसने अपने विरोधियों को पस्त करते हुए इस बार भी अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली. चेन्नई की टीम हर बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली एकमात्र टीम है. इसके अलावा कोई भी दूसरी टीम ऐसा करने में नाकाम रही है.