आईपीएल 2018
IPL 2018, KKRvsKXIP: रोमांचक मुकाबले में बारिश की खलल, 8.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 96/0
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 1:21 pm
Views 6
Share Post
Rain stops play between punjab and kolkata
Rain stops play between punjab and kolkata

 

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 18वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुसान के 96 रन बना लिए हैं। फिलहाल बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। क्रीज पर लोकेश राहुल 46 रन जबकि क्रिस गेल 49 रन बनाकर खेल रहे है। पंजाब को अब भी जीत के लिए 70 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है।

ऐसे में जीत सकती है किंग्स XI  पंजाब

बारिश की खलल अगर खेल पर ज्यादा समय तक भी रहती है तो किंग्स XI पंजाब के लिए चिंता का विषय नहीं होगा क्योंकि डकवर्थ लुईस नियके हिसाब से 8.2 ओवर के खेल में पंजाब को स्कोर 65 होना था लेकिन केएल राहुल और गेल की धमाकेदारी पारियों के बदौलत पंजाब का मौजूदा स्कोर 96 रन है जो जरूरत से 31 रन ज्यादा है। ऐसे में बारिश रूके या ना रूके मैच पंजाब के पाले में जाता दिखाई दे रहा है।