ट्रेंडिंग
कभी नहीं खेलने दिया जाता था अफगानिस्तान को क्रिकेट, फिर भी किया नाम रोशन
By Shubham - Jun 16, 2018 6:42 am
Views 1
Share Post

भारत ने अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक पारी और 262 रनों से जीत दर्ज की. ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने किसी टेस्ट मैच को सिर्फ दो दिन में ही खत्म कर दिया. इस तरह अफगानिस्तान की नयी टीम को अपने पहले टेस्ट मैच में काफी कुछ सीखने को मिला.

ऐसे में आपको बता दे की जिस देश की हवा में आक्सीजन से ज्यादा बारूद घुला हो उस देश में अफगानिस्तान के ये रणबाँकुरे किस-किस तरह के हालातो से झूज कर इतना आगे आये है. इस बात का शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है.

1995 में हुई थी क्रिकेट खेलने की शुरुआत 

Afghanistan
Afghanistan team ( pic source-google )

जी हाँ साल 1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्थापना हुई थी. 2001 में अफगानिस्तान की टीम को आईसीसी का एसोसिएटेड मेंबर बनने का मौका मिला. आईसीसी ने जून 2017 में अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा देने का ऐलान किया. यह इस टीम के लिए बहुत बड़ा दिन था जब टीम को क्रिकेट के सबसे अहम फॉर्मेट में भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति मिली.

और पढ़िए:- भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच में महज 109 रन में ढेर हुए अफगानी, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

तालिबान का था खौफ

अफगानिस्तान में तालिबान का खौफ था, वहां कई प्रांतों में लोगों को खौफ के साये में जीना पड़ता है.अपनी मर्जी से कुछ भी करने में उनको डर लगता था. अफगानिस्तान की एक समाचार वेवसाइट pajhwok.com की मानें तो यहां कई इलाकों में क्रिकेट खेलने पर पाबंदी थी. गजनी सिटी में तो लोग क्रिकेट, फुटबॉल बॉलीबॉल जैसे खेल नहीं खेल सकते हैं.

नहीं छोड़ा क्रिकेट खेलना

इन सब मुश्किलों को किनारे करते हुए भी अफगानिस्तान के युवाओं ने हार नहीं मानी और क्रिकेट के प्रति अपन जज्बे को जिंदा रखा. देश में आतंकी गतिविधियों के चलते हुए भी अफगानिस्तान में क्रिकेट प्रेम कायम है.

आईपीएल में अफगानी खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमीयर लीग( आईपीएल ) के 11वें सीजन में अफगानिस्तान की शान राशिद खान के शानदार प्रदर्शन करने पर उनके राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर राशिद खान की तारीफ की थी. जिसमे उन्होंने साफ किया था कि राशिद उनके देश की शान हैं और वह अपने इस स्टार को किसी और को नहीं देने वाले. एक इंटरव्यू में राशिद ने भी कहा था कि शायद देश के राष्ट्रपति के बाद वह सबसे ज्यादा पॉपुलर व्यक्ति हैं.