भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. जहाँ भारत की पहली पारी 474 रन पर सिमट गई. वही पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में महज 109 रन ही बना सकी. जिसके चलते उसने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
अफगानिस्तान की टीम में जैसे ही मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी आउट होकर वापस गये. उसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते गये और अफगान टीम महज 109 रन पर आल-आउट हो गयी.
पंड्या का नाम दर्ज हुआ इतिहास में

अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला विकेट हार्दिक पांड्या के शानदार थ्रो के कारण मोहम्मद शहजाद के रन आउट के रूप में गिरा. इसके बाद उमेश यादव ने रहमत शाह का विकेट झटकर भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई. यह टेस्ट क्रिकेट में उमेश का 100वां विकेट बना. इसके तुरंत बाद ईशांत ने अफसर जाजई तो भी 6 रन पर बोल्ड कर दिया.
उमेश ने लिया 100वां विकेट

उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट हासिल किया तो आर अश्विन ने पूर्व दिग्गज जहीर खान को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ा. अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने जहीर खान के 311 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा.
और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस ख़ास जगह पर तैयारी करेंगे अजिंक्य रहाणे
अफगानिस्तान बनी ऐसा करने वाली पहली टीम
इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 27.5 ओवर ही खेल पायी. जिसके चलते वो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू टीम के तौर पर सबसे कम ओवर खेलने वाली पहली टीम बन गयी है. वही भारत ने दोबारा अफगानिस्तान को खेलने का न्यौता दे दिया है. अब बस भारत जीत से 10 विकेट ही दूर है.