आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने चखा जीत का स्वाद, आरसीबी को 46 रनों से दी मात
By Cricshots Team - Apr 17, 2018 6:21 pm
Views 0
Share Post
Mumbai Indian beat RCB
Mumbai Indian beat RCB

आईपीएल के 11वें सीजन में लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिला। घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम कतो 46 रनों से करारी मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। मुकाबले के शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस आज आक्रमक रूप में दिखी। फिर चाहे बात बल्लेबाजों की करे या गेंदबाजों की। मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन कर यह जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने 52 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या जिन्होंने 3 विकेट झटके और मुंबई की जीत को आसान बनाया।

214 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने क्विंटन डी काॅक के साथ ओपनिंग की। दोनों के बीच पहले 4 ओवर में 40 रनों की साझेदारी हुई। इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया मैक्लेग्न ने। उन्होंने 5वें ओवर की पहली गेंद पर डी काॅक(19) को बोल्ड किया।  इसके बाद बल्लेबाज करने आए एबी डीविलियर्स(1) भी ओवर की चाैथी गेंद पर कैच आउट हो गए। डीविलियर्स के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने मनदीप सिंह आए। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वह 10वें ओवर में वो स्टंप आउट हो गए। इसके तुरंत बाद अगली ही गेंद पर कोरी एंडरसन भी कैच आउट हो गए।

कप्तान कोहली को नहीं मिला किसी का साथ

विराट कोहली भले एक छोर से टीम को संभाले थे लेकिन उन्हें दूसरी छोर से किसी साथी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। मनदीप सिंह और कोरी एंडरसन के लगातार विकेट गवांने के बाद उनका साथ देने आए वॉशिंगटन सुंदर। वो भी महज 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भी टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। सरफराज खान 5, किस वोक्स 11 और उमेश यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में विराट कोहली 92 रनों पर नाबाद। विराट ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की उम्दा पारी खेली लेकिन उनकी ये कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी।

पारी को दौरान कोहली बने आईपीएल के बेस्ट रन स्कोरर

आपनी पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम इंडियन प्रीमियर लीग का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे आईपीएल11 के 14वें मुकाबले में कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के 4558 रनों को पीछे छोड़ा।