आईपीएल 2018
IPL 2018: फाइनल में पहुंचने के लिए सनराइजर्स ने नाइटराइडर्स को दिया 175 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 25, 2018 3:28 pm
Views 0
Share Post
KKR vs SRH
KKR vs SRH

आईपीएल 11 में शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्ड्स में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा और अंत में राशिद खान की नाबाद 34 रन की उम्दा पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट, पीयुष चावला, सुनील नरेन और युवा शिवम मावी को 1-1 सफलता हासिल हुई।

सनराइजर्स की अच्छी शुरुआत लेकिन कप्तान हुए फेल

कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि साहा जब 5 रनों पर थे तब शिवम मावी की गेंद को वे हवा में खेले बैठे, लेकिन विकेटकीपर कार्तिक ने उनका कैच छोड़ दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। जब धवन 34 रन पर खेल रहे थे तब कुलदीप यादव की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में वे LBW आउट हो गए। सनराइजर्स संभल पाता की इसके तपरंत बाद कुलदीप ने इसी ओवर में केन विलियम्सन को महज 3 रन पर विकेटकीपर कप्तान कार्तिक के हाथों कैच करवाया। विलियम्सन जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

सनराइजर्स का मध्यक्रम लड़खड़ाया
रिद्धिमान साहा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वे पीयूष चावला की गुगली को आगे निकलकर खेलने के चक्कर में कार्तिक द्वारा स्टंप्स आउट हुए। साहा ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन अहम बनाए। कापी समय बाद टीम में सामिल किए गए दीपक हूडा ने 19 रन की पारी खेली। आलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।  नीतिश राणा की शानदार फील्डिंग के चलते कार्लोस ब्रैथवेट (8) रन आउट हुए। युसूफ पठान एकबार फिर से फेल हुए औप महज 3 रन पर आउट हो गए। आखिरी में टीम के स्टोर स्पिनर राशिद खान ने सनराइजर्स को मुश्किल से उबारते हुए 10 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 34 की पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

सनराइजर्स ने टीम में तीन बदलाव कर दीपक हूडा, रिद्धिमान साहा और खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा को बाहर किया गया। केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर जेवोन सियरलेस की जगह शिवम मावी को शामिल किया।