आईपीएल 2018
IPL 2018: रंग में लौटे क्रिस लिन, केकेआर ने पंजाब को दिया 192 दिया रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 12:13 pm
Views 2
Share Post
Kings 11 Punjab VS KKR
Kings 11 Punjab VS KKR

आईपीएल 11 में शनिवार को दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन(74) रंग में नजर आए और शानदार रनों की पारी खेली। वहीं रॉबिन उथप्पा(34) और कप्तान दिनेश कार्तिक(43) के बल्ले से रन निकले। पंजाब की तरफ से एंड्रयू टाई और बरिंदर सरन ने 2-2 विकेट झटके जबकि मूजीब उर रहमान और अश्विन ने 1-1 विकेट झटके।

रंग में लौटे क्रिस लिन 

कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और क्रिस ने पारी की शुरुआत की। लेकिन टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर मूजीब उर रहमान ने दिया। सुनील महज 1 रन बनाकर पवेलियम लौट गए। इसके बाद क्रिज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज रॉ़बिन उथप्पा। उन्होंने लिन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 की साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। 8वें ओवर की उथप्पा अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने उथप्पा को 34 के स्कोर पर चलता किया। अपवी 34 रन की पारी के दौरान उथप्पा ने 23 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

नीतीश हुए फेल, क्रिस को मिला कार्तिक का साथ

उथप्पा के 78 रनों के कुल योग पर आउट होने के बाद नीतीश क्रीज पर आए लेकिन वो उन्हें 3 रन के नीजी स्कोर पर राहुल त्रिपाठी और अंकित राजपूत ने मिलकर रन आउट करा दिया।जूसरी छोर से क्रिस लिन लगातार रन बना रहे थे। कप्तान कार्तिक के आने के बाद रनों की हति में तेजी आई। इस दौरान दोनों के बीच 62 रनों की उम्दा साझेदारी देखने को मिली। दोनों बल्लेबाजों का सेट होता देख इस जोड़ी को तोड़ा एंड्रयू टाई ने। उन्होंने शुरुआत से सेट बल्लेबाज क्रिस लिन को 74 के स्कोर पर आउट किया। लिन ने 41 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 74 रन की धमाकेदार पारी खेली।

दिनेश कार्तिक ने खेली उम्दा पारी

लिन के आउट होने के बाद टीम के स्कोर का आगे बढ़ाने कि जम्मेदारी थी कप्तान दिनेस के कंधो पर। उनका साथ देने आए आंद्रे रसेल। रसेन ने अपने खाते में 10 रन जोड़े ही थे कि उन्हें बरिंदर सरन ने अपना शिकार बनाया। इसे बाद आए अंडर 19 चैम्पियन टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल। शुभमन, कार्तिक के साथ पारी के आगे बढ़ाते तभी बरिंदर ने ही उन्हें 43 के स्कोर पर आउट किया। कार्तिक ने 28 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन ने 11 रन की पारी खेली।