आईपीएल 2018
IPL 2018: लोकेश राहुल के उम्दा अर्धशतकीय पारी के दमपर पंजाब ने राजस्थान को 6 विकेट से दी मात
By Cricshots Team - May 6, 2018 6:07 pm
Views 0
Share Post
Karun Nair of Kings 11 Punjab
Karun Nair of Kings 11 Punjab

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच आईपीएल-11 का 38वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने 6 विकेट से जीत हासिल करते राजस्थान रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह को और मुश्किल कर दिया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 54 गेंदों में धमाकेदार 84 रनों के नाबाद पारी खेली जबकि करूण नायर की 31 रनों की पारी ने भी जीत में अहम योगदान दिया। रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्सस अनुरीत सिंह और के गौतम ने 1-1 विकेट हासिल किए।

पंजाब को लगे शुरुआती झटके

153 रमों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के लिए लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की। पंजाब को पहला झटका चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल के रूप में लगा। गेल को 8 रन के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया, इसके बाद संजू सैमसन ने उन्हें लपका। गेल ने 11 गेंदों पर 2 चौके लगाए। मयंक अग्रवाल को 2 रन पर अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सेट बल्लेबाज करुण नायर को अनुरीत सिंह ने बोल्ड किया। नायर ने 23 गंदों में 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 31 रन की पारी खेली।

एक छोर से डटे रहे लोकेश राहुल

एक तरफ जहां मिडल के ओवर्स में किंग्स XI पंजाब ने लगातार विकेट गवांए वहीं दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज लेकेश राहुल ने रनों की गति को बनाए रखा और अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। लेकेश राहुल ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के के दमपर 84 रनों की शानदार पारी खेली। आखिर में टीम को जीत तक पहुंचाने में राहुल का साथ दिया मार्कस स्टॉयनिश ने । स्टॉयनिश ने 16 गेैंदों में 23 रन की छोटी लेकिन अहम नाबाद पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई।