आईपीएल 2018
IPL 2018: शो-मैन एबी डिविलियर्स से हार गई गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स, 6 विकेट से आरसीबी की जीत
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 6:01 pm
Views 3
Share Post
Virat Kohli, AB Divillers of RCB
Virat Kohli, AB Divillers of RCB

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने सुपर एबी डिविलियर्स के शानदार 90 रन के बदौतल दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराते हुए अपने हार के क्रम को तोड़ा। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर आरसीबी मुसीबत में दिखी लेकिन एबी डिविलियर्स ने आज टीम को जीत दिलाने की सोच रखी थी। जीत में कप्तान कोहली(30) और आखिरी में मंदीप सिंह(17) ने भी अहम भूमिका निभाई। दिल्ली की तरफ से पंत(85) की कोशिश बेकार गई और दिल्ली को एकबार फिर हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी को लगे शुरुआती झटके

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए पारी की शुरुआत की मनन वोहरा और क्विंटन डी कॉक ने। आरसीबी को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर मनन वोहरा के रूप में लगा। वोहरा को ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली। डी कॉक जब तक विराट के साथ पारी को बड़े साझेदारी में बदलते तब तक विजय शंकर और ऋषभ पंत ने मिलकर उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। बैंगलोर की टीम पावर-प्ले में 2 विकेट पर 43 रन ही बना सकी और इससे विराट और डि विलियर्स पर दबाव बढ़ गया।

विराट-डीविलियर्स ने पारी का संभाला

शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी डि विलियर्स के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। जिसमें कुछ हद तक वो सफल भी हुए। इस दौरान विराट और डिविलियर्स के बल्ले से कुछ लाजवाब शॉट्स देखने को मिले। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए एबी के साथ 63 रन भी जोड़े। जब लगा कि कोहली एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो ट्रेंट बाउल्ट ने डीप स्कवॉएर लेग पर एक जबरदस्त कैच पकड़ा और कोहली को 30 रन के स्कोर पर चलता किया।

शुरु हुआ एबी डिविलियर्स शो

विराट के बाद एबी डिविलियर्स का साथ देने आए कोरी एंडरसन। इस दौरान हालांकि ज्यादातर रन एबी के बल्ले से ही आए।  अपनी पारी के दौरान एबी ने 106 मीटर का गगनचूंबी छक्का लगाते हुए क्रिस गेल के 105 मीटर छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा। डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने एंडरसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की जसमें से कोरी एंडरसन के बल्ले से महज 15 रन ही निकले। आखिर में मंदीप सिंह ने भी डिविलियर्स का साथ दिया और लगातार स्ट्राइक रोटेटच करते रहे। डिविलियर्स ने 18 ओवर में टीम को जीत दिला दी। डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।