आईपीएल 2018
IPL 2018,एलिमिनेटर 1: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 25 रन से हार के बाद राजस्थान का आईपीएल में सफर खत्म
By Cricshots Team - May 23, 2018 5:13 pm
Views 2
Share Post
KKR BEAT RR BY 25 RUNS

आईपीएल 11 में मंगलवार को पहले एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रनों से हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए अगला कदम उठाया। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई और 25 रनों से हार गई। राजस्थान की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे (46) और संजू सैमसन (50) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन केकेआर के गेंदाबजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रॉयल्स के बल्लेबाज फेल हो गए। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके। इस जीत के बाद अब केकेआर का अगला मुकाबला दूसरे एलिमिनेटर मेैच में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  का राजस्थान की करफ से पारी की शुरुआत कप्तान अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने की और तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। छठे ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 20 रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला ने अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान रहाणे का साथ देने आए संजू सैमसन। दूसरे विकेट के लिए रहाणे सैमसन के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे।  वे 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव के शिकार बने।

सैमसन ने चावला की गेंद पर सिंगल लेते हुए फिफ्टी पूरी की। वे चावला की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के प्रयास में सियरलेस को कैच थमा बैठे। उन्होंने 38 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद आखिरी 2 ओवर्स में राजस्थान को 40 रन चाहिए थे लेकिन टीम 15 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई।