आईपीएल 2018
IPL 2018, KKRvsRCB: केकेआर ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर होम ग्राउंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
By CricShots - Apr 8, 2018 6:16 pm
Views 3
Share Post
KKR beat RCB
KKR beat RCB

आईपीएल 11 में रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से मात देकर विजयी आगाज किया। आरसीबी द्वारा दिए गए 177 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी में सुनील नरेन ने शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 35 रन और नितीश राणा 34 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाया।

इससे पहले आरसीबी द्वारा 177 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पारी की शुरुआत सुनील नरेन और क्रिस लिन ने की। हालांकि युजवेंद्र चहल के पहले ओवर में सलामी जोड़ी ने चौका और छक्का जड़ा। लेकिन दूसरे ओवर में जब क्रिस वोक्‍स गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने आरसीबी को पहली सफलता दिलाते हुए क्रिस लिन (5) को डिविलियर्स के हाथों आउट काराया। इसके बाद सुनील नरेन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान किया। नरेन का 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद उमेश यादव ने नरेन को 50 के निजी स्कोर पर बोल्‍ड करके चलता कर दिया।

8वें ओवर में उमेश यादव ने रॉबिन उथप्‍पा (13) को भी आउट कर दिया जब केकेआर का स्‍कोर 10 ओवर में 98/3 रन था। इसके बाद नितीश राणा ने कार्तिक के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी निभाई। राणा को 34 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। राणा के बाद रिंकु सिंह भी 6 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार हुए। केकेआर धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और आखिर में दिनेश कार्तिक ने 35 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। केकेआर ने 7 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। आरसीबी की टूर्नामेंट में एक बार फिर निराशाजनक शुरुआत रही।

बता दें कि केकेआर की ये जीत उनसे होम ग्राउंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 आईपीएल में उन्होंने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 184 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए जीत हासिल की थी।

इससे पहले सुपर संडे में दिन के दुए पहले मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 14 रन में अर्धशतक ठोक डाले वहीं करूण नायर ने जीत में अहम भूमिका निभाई।