ट्रेंडिंग
विराट कोहली ने किया खुलासा, इसलिए भेजा था तीन नम्बर पर के.एल राहुल को
By Shubham - Jul 4, 2018 10:47 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम ने अपने आयरलैंड के विजयी क्रम को इंग्लैण्ड में भी जारी रखा. जिसके चलते उसने तीन मैचो की इंग्लैण्ड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की है. ऐसे में बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैण्ड टीम को हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे है.

virat-kohli
virat-kohli ( pic source-google )

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों से खुलकर खेलने की उम्मीद रखते हैं. भारत ने कुलदीप यादव के पांच विकेट के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 101) की शतकीय पारी के दम पर मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहल टी-20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया.

और पढ़िए:- कुलदीप ने अपने जादुई प्रदर्शन के पीछे बताया विराट और कोहली का हाथ, किया खुलासा

कोहली ने मैच के बाद कहा, “टीम में तीनों क्षमताएं हैं, और जिस तरह से हम जीत रहे हैं उसे देखना अच्छा लगता है. आमतौर पर मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. लेकिन इस बार मैंने राहुल को तीसरे नंबर पर और मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा. इससे राहुल को पावरप्ले में खुलकर खेलने की आजादी मिली. हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी निडर होकर खेलें, जैसा कि राहुल और कुलदीप ने खेला.”

भारतीय कप्तान ने मैच में पांच विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा, “कुलदीप के उस एक ओवर ने हमें मैच में वापस ला दिया. वह कलाई के स्पिनर हैं जो किसी भी पिच पर काफी मददगार साबित होते हैं. उनके पास विविधता है इसलिए आप उनकी गेंदों को नहीं मार सकते हैं. उम्मीद है वह आगे भी इसे जारी रखेंगे.”