आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली पर भारी पड़ी खराब अंपायरिंग, 13 रन से जीत गई चेन्नई सुपर किंग्स
By Cricshots Team - Apr 30, 2018 6:11 pm
Views 2
Share Post
Chennai super kings
Chennai super kings

आईपीएल 11 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को खराब अंपायरिंग का नतीजा हार के रूप में भगतना पड़ा। 212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 198/5 रन ही बना पाई। हालांकि की टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(79) ने टीम के लिए बड़ी पारी खेली और जीत दिलाने की तमाम कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के कारण वो रनों की गति को आगे नहीं बढ़ा पाए। चेन्नई की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे केएस आसिफ ने 2 विकेट झटके जबकि लुंगी ने 1 और जडेजा ने भी 1 विकेट झटके।

दिल्ली की खराब शुरुआत, कप्तान भी फेल 

212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे दिल्ली को ठोस शुरुआत चाहिए थी। इसके दिल्ली की पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ ने कोलिन मुनरो के साथ की। लेकिन डेब्यू मैच खेल रहे केएम आसिफ ने पृथ्वी शॉ को 9 रन के नीजी स्कोर पर को जडेजा के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद कोलिन मुनरो ने कुछ तेज स्ट्रोक्स खेले, लेकिन वे 26 रन बनाकर आसिफ की गेंद पर कर्ण शर्मा को कैच थमा बैठे। कप्तान श्रेयस से एकबार बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन आज वो असफल रहे। श्रेयस अय्यरको  13 रन को स्कोर पर वॉटसन ने धोनी के साथ मिलकर रन आउट किया।

ऋषभ पंत ने जगाई उम्मीद पर नहीं मिला किसी का साथ

पहले तीन महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद दिल्ली की उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल को जडेजा ने 6 पर बोल्ड किया। दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खलने में सफल नहीं हो पाया। नपंत ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 15  ओवर के बाद दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर चार विकेट खोकर 128  रन था। बाकी के पांच ओवर में दिल्‍ली को 84 रन की जरूरत थी। पारी को 16वां ओवर आसिफ ने फेंका, इसमें पंत ने अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्‍होंने 34 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्‍के जमाए। हालांकि 18वें ओवर में लुंगी एंगिडी ने ऋषभ पंत को 79 रन के स्कोर पर आउट किया अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान पंत ने 45 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 4 छक्‍के शामिल है। पंत के आउट होते ही दिल्‍ली की बची-खुची उम्‍मीदें भी खत्‍म हो गई और टीम 20 ओवर के खेल तक जीत से 13 रन पीछे रह गई।