आईपीएल 2018
IPL 2018,RRvsDD: बारिश ने डाली मैच में खलल, राजस्थान 17.5 ओवर के बाद 153/5
By CricShots - Apr 11, 2018 4:58 pm
Views 4
Share Post
Rain stops play between DD nd RR
                                                   Rain stops play between DD nd RR

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश ने बाधा डाल दी है। अभी तक 17.5 ओवर का खेल हो चुका है और रॉयल्स ने 5 विकेट गंवाकर 153 रन बना लिए हैं। जोस बटलर (29) जब 5वें विकेट के रूप में आउट हुए, तो इसके बाद सिर्फ 1 बॉल का खेल ही हो सका और मैदान पर तेज बारिश आ गई। बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बारिश रुकने के बाद खेल फिर शुरू होगा।

राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत कप्तान अंजिक्य रहाणे ने डार्की शॉर्ट के साथ मिलकर किया। दूसरे ओवर में स्पिनर शाहबाज नदीम आए। उनकी पहली गेंद पर शॉर्ट ने चौका जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर फिर से वहीं हुआ जो पिछले मैच में शॉर्ट के साथ हुआ। दो रन लेने के चक्कर में शॉर्ट विजय शंकर के थ्रो पर रन आउट हो गए। शॉर्ट 6 रन बनाकर आउट हुए। इसे बाद बेन स्टोक्स ने कप्तान के साथ पारी को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छे शॉट्स खेले।

रहाणे-सैमसन ने संभाली राजस्थान की पारी

पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने स्‍टोक्‍स को 16 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। स्‍टोक्‍स के बाद आए टीम के प्रमुख गेंदबाज संजू सैमसन ने बोल्‍ट के इस ओवर में एक चौका और एक छक्‍का लगाया। राजस्‍थान ने छठे ओवर में 50 रन पूरे किए। सैमसन ने इसके बाद कुछ कमाल के शॉट्स खेले। नौवें ओवर में सैमसन ने नदीम की गेंद पर पहले छक्‍का और फिर चौका लगाया। पहले दो विकेट सस्‍ते में आउट होने के बाद रहाणे-सैमसन की जोड़ी ने राजस्‍थान को संभालते हुए पहले 10 ओवर में टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 84 तक पहुंचाया। सैमसन जब 37 के स्कोर पर खेल रहे थे तब शाहबाज नदीम ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

रहाणे ने बटलर के साथ मिलकर टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया लेकिन दिल्ली के गेंदबाज भी लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। 112 के कुल योग पर रहाणे 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

बीच में बारिश ने डाली खलल

15वें ओवर के बाद राजस्थान के बल्लेबाज ने बड़े बड़े शॉट्स खेलना शुरु ही किया था कि 17वें ओवर तक बारिश ने खलल डाली और मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया।