आईपीएल 2018
IPL 2018, CSK vs SRH: फाइनल मुकाबला – मैच प्रीव्यू
By Cricshots Team - May 27, 2018 7:57 am
Views 3
Share Post
MS Dhoni Kane Williamson
MS Dhoni Kane Williamson

लगभग 50 दिनों के लंबे इंतजार के बाद वो दिन आ गया जब आईपीएल को उनका नया चैम्पियन मिलने वाला है। आज जब खिताबी मुकाबले में इस सीजन को दो सर्वश्रेष्‍ठ टीम आमने सामने होगीं तब टक्कर होगी एक अनुभवी टीम के साथ युवा टीम की। दोनों टीमों के इस सीजन के अबतक की पिछले मुकाबले को देखते हुए यह कहना लाज़मी है कि मुकाबला काटें की होने की उम्मीद है। चेन्‍नई ने पास जहां विस्‍फोटक बल्‍लेबाज है तो वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी का तोड़ किसी के पास नहीं है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई ने तीनों बार हैदराबाद को मात दी है तो इसका एक मनोवैज्ञानिक लाभ चेन्नई को जरूर मिलेगा, लेकिन उन्हें ये याद रखना होगी की हैदराबाद के पास राशिद जैसा एक अद्भुत खिलाड़ी है जो अकेले के दमपर अपनी टीम को विजेता बनाने का माद्दा रखता है।

कैसा होगा पिच का हाल ?

आम तौर पर, वानखेड़े की पिच एक अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन इस सीजन में विकेट काफी धीमी और चिपचिपी रही हैं, यही कारण है कि हमें इस मैदान पर इसबार बहुत हाई स्कोरिंग गेम देखने को नहीं मिले। यदि फाइनल मैच में भी पिच धीमी रहती है तो बल्लेबाजों के लिए इस पिच खेलना आसान काम नहीं होने वाला है। वानखेड़े में ओस काफी बड़ा रोल निभा सकती है क्योंकि जो भी टीम रनों का पीछा कर रही होगी उसके लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा। ओस की वजह से बल्ले पर गेंद अच्छी आने लगती है और दूसरी ओर बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरूआत से ही विकेट बचाकर रखने की जरूरत होगी क्योंकि आखिरी 5 ओवरों में यहां गेंदबाजी बेहद कठिन हो जाती है। इस स्थिति में जो बी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला ले सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स

फाफ डू प्लेसी को पहले क्वालीफायर मैच में शामिल करने पर सभी को काफी आश्चर्य हुआ था क्यों कि धोनी ने पूरे सीजन में शेन वॉटसन और अम्बाती रायडू ने ओपनिंग काया था।लेकिन डू प्लेसी ने अपने अनुभव का लाभ उठाया और 140 रनों का पीछा करते हुए एक समय जब टीम मुश्किल में दिखी तो उन्होंने टीम जीत दिलाने में का काम किया। इस प्रदर्शन के बाद उनकी जगह टीम में पक्की हो चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में काफी सारे रन दिए थे लेकिन चेन्नई के पास दूसरा कोई ऐसा तेज़ गेंदबाज नहीं है जो उनकी जगह को टीम में ले सकता हो, केएम. आसिफ को लीग मैच के दौरान मौका मिला था लेकिन वो किसी भी का प्रभाव डालने में नाकाम रहें थे। ऐसी में ये हो सकता है कि टीम प्रबंधन आसिफ पर एकबार फिर से आसिफ पर भरोसा करे।

संभावित 11 – फाफ डू प्लेसी, शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह , रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, लुंगी एन्गीडी, शार्दुल ठाकुर/के एम आसिफ

सनराइजर्स हैदराबाद

संभावित बदलाव – के खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा टीम में हो सकते है शामिल

हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 के लिए खलील अहमद को एक आश्चर्यजनक पैकेज के रूप में टीम में शामिल किया था, लेकिन खलील इस मौके को भुनाने में नाकाम साबित हुए। हालांकि गेंदाबजी के दौरान उनकी तेज़ी ने थोड़ा असर जरुर डाला पर गेंदों की लाइन और लेंग्थ की वजह से वो इसका लाभ नहीं उठा पाए। खलील की जगह पर टीम में एकबार फिर से संदीप शर्मा को शामिल किया जाएगा जिनके पास गति जरुर कम है लेकिन उनके पास अधिक विवधता है जो हैदराबाद के काम आ सकती है।

संभावित 11 – शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार,राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

कुछ ऐसे है चेन्नई-हैदराबाद के अब के आंकड़े

मैच – 9

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 7

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 2

मैच का समय

रात 7 बजे से

मैदान

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी