आईपीएल 2018
IPL 2018: SRH v CSK, क्वालीफायर 1 – जानिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11
By Cricshots Team - May 22, 2018 3:47 am
Views 2
Share Post
Sunrisers Hydrabad
Sunrisers Hydrabad

इंडियन प्रीमियर लीग में  11वें संस्करण का कांरवा देखते ही देखते अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस कड़ी में बेहतरीन प्रदर्शन से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबले में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद दिखाई देगी। ऐसे में आईए जान लेते है इस अहम मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11 टीम क्या क्या हो सकती है।

सलामी जोड़ी – श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), शिखर धवन

Shikhar dhawan
Shikhar dhawan

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और रिद्धिमान साहा के खराब फॉर्म ने श्रीवत्स गोस्वामी के लिए आईपीएल का रास्ता खोल दिया। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शानदारी पारी खेली। यहीं कारण है कि आईपीएल के क्वालीफायर जैसे अहम मुकाबले में सनरैइजर्स हैदराबाद टीम प्रबंधन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है।

शिखर धवन ने सनराइजर्स के लिए बिलकुल सही समय पर फॉर्म में वापसी की है। पिछले कुछ खेलों में विरोधी टीम के गेंदबाजों की धुनाई उन्होंने जैसे की है उससे तो यही कहा जा सकता है कि चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले में उनके बल्ले से रन बरसने की पूरी उम्मीद होगी जिस कारण उनका टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने अपने पिछले चार खेलों में 3 अर्धशतक बनाए और हर मुकाबले में वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तबदील करने के लिए प्रतिबद्ध रहते है।

मध्यक्रम – केन विलियमसन (कप्तान),मनीष पांडे, युसूफ पठान

Kane Williamson
Kane Williamson

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी को देखकर ये कभी नहीं लगा कि टीम के उसके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की कप्तानी खल रही है। जिस तरह से उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है वह इस बात का गवाह है कि क्यों उन्हें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वो ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए है जो उनके एक विशाल उपलब्धि साबित हा सकती है।

मनीष पांडे के लिए ये आईपीएल सीजन कुछ कुछ खास नहीं रहा। लेकिन टीम प्रबंधन उनपर एकबार फिर से भरोसा रखेने की जहमत उठा सकती है। वहीं यूसुफ पठान ने अपने शानदार फॉर्म की कुछ झलकियां दिखायी है और एक फिनिशर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

ऑलराउंडर्स – शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रेथवेट

shakib al hasan
shakib al hasan

वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स की सुची में शामिल बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम सूची में ना रहे तो टीम की प्लेइंग 11 अधुरी रह जाएगी। हालांकि वो सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज नहीं हैं लेकिन गेंद से उन्होंने टीम से टीम को अहम योगदान दिया है क्योंकि कप्तान भी उनपर भरोसा दिखाते हुए पूरे 4 ओवर की गेंदाबाजी दे रहे है।

कार्लोस ब्रेथवाइट के हाल के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें टीम में थोड़ा पहले शामिल किया जाना चाहिए था। लेकिन वो कहावत सच है कि देर आए दुरुस्त आए और ये बात यहां पर सही साबित होती है। ब्रेथवेट कप्तान को छठे गेंदबाज का विकल्प देते है जो आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है। उनके बल्ले से गेंद को मारने की शक्ति को कोई नाकार नहीं सकता और वो उस क्षेत्र में भी योगदान देते हैं तो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

गेंदबाजी – संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान सिद्धार्थ कौल

rashid khan
rashid khan

संदीप शर्मा के लिए ये आईपीएल सीजन काफी हद तक अच्छा रहा है। हालांकि पिछले कुछ मुकाबले में उनके प्रदर्शन का स्तर गिरा है जब उन्होंने बल्लेबाजों के खिलाफ खूब रन खर्च किया है। भुवनेश्वर कुमार को इंजरी की कुछ समस्या थी जिस कारण वो कुछ एक मुकाबले में नहीं खेल पाए लेकिन इससे उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता। हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन में धामकेदार गेंदबाजी की है। सिद्दार्थ कौल का नाम भी इस सीजन के बेस्ट गेंदबाजों के लिस्ट में लिया जा सकता है। वो लगातार अंतराल पर विकेट ले रहे है।