ट्रेंडिंग
AFGvsBAN: पहले टी-20 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से दी मात
By Cricshots Team - Jun 3, 2018 6:06 pm
Views 0
Share Post
AFGvsBAN
AFGvsBAN

अफगानिस्तान बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन टी-20 मैचों के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ने अफगानिस्तान सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बालंग्लादेश की टीम 19 ओवर में 122 रनों पर ऑलआउट हो गई।अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान-शपूर जादरान ने 3-3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने 2 और मुजीब उर रहमान और करीम दनत को 1-1 सफलता  हासिल हुई।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमीम इकबाल और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की लेकिन पारी की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान बांग्लादेश को पहला झटका दिया। तमीम इकबाल 0 पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन भी 15 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर आउट हो गए। क्रीज पर सेट होते बल्लेबाज लिटन दास को 30 रन पर मोहम्मद नबी ने आउट किया। मुस्फिकुर रहीम भी 20 रन का योगदान देकर राशिद खान के शिकार बने। मुस्फिकुर रहीम के आउट होने के बाद राशिद की अगली ही गेंद पर शब्बीर रहमान भी आउट हो गए। इसके बाद भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कहर जारी रहा और बांलग्लादेश की टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत की मोहम्मद शहजाद और उस्मान घानी ने। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। उस्मान घानी को 26 रन के निजी स्कोर पर रूबेल ने अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद तुरंत बाद मोहम्मद शहजाद भी 40 रन के निजी स्कोर पर शाकिब अल हसन के शिकार बने। इसके बाद 90 के योग पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आये महमुदुल्लाह ने अफगानिस्तान को दो झटके दिए। नजीब जदरान (02) को आउट करने के बाद उन्होंने नबी को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया।

इनके अलावा शेनमरी (36) और अशरफ (24) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। टीम के कप्तान असगर (25) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। राशिद खान ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर दर्शकों का मन मोहा। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह व अबुल हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए।