आईपीएल 2018
IPL 2018 :- ये तीन युवा खिलाड़ी जो थे छोटा पैकेज लेकिन किया बड़ा धमाका
By Shubham - May 4, 2018 4:42 pm
Views 3
Share Post

3.) शुबमन गिल

shubhman gill
shubhman gill

शुबमन गिल भी पृथ्वी शॉ के साथ अंडर-19 में खेने वाले शानदार बल्लेबाजों में से एक है. इन्होने जूनियर विश्व कप के फाइनल मैच में शतक लगा कर भारत को चैम्पियन बनाया था. इसके बाद इनको केकेआर की टीम ने अपने पाले में खरीदा था. केकेआर की टीम से शुरुआत में गिल को नम्बर 6 या नंबर 7 पर मौका मिल रहा था. जिससे ये बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहा था या यूं कहे ज्यादा समय भी नहीं मिल पा रहा था. अब इसको तलाश थी तो बस उपर खेलने के लिए एक मौके की.

बीती रात कोलकाता के 2 विकेट जल्दी गिर गये जिसके बाद नंबर चार पर केकेआर ने गिल के उपर भरोसा जताया. ये मैच धोनी की टीम चेन्नई के खिलाफ खेला जा रहा था. जिसमे चेन्नई ने पहले खेलते हुए 177 रन बनाये थे. जवाब में केकेआर की तरफ से गिल ने शानदार 36 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 57  रन बना कर टीम को जीत दिलायी. इस तरह गिल की पारी देख पूरे भारत में इस बल्लेबाज की चर्चा होने लगी. सभी इस बल्लेबाज को भारत के भविष्य का विराट कोहली बताने लगे. वही कुछ लोगो ने कहा की भारतीय क्रिकेट ऐसे बल्लेबाजो के साथ हमेशा सुरक्षित है. मैच जीतने के बाद खुद केकेआर के कप्तान ने गिल की तारीफ की.

Prev Page 3 of 3