आईपीएल 2018
फाफ डुप्लेसिस की खतरनाक पारी नहीं, बल्कि इस चीज़ को बताया धोनी ने जीत का सबसे बड़ा कारण
By Shubham - May 23, 2018 8:48 am
Views 2
Share Post

आईपीएल के पहले  क्वालीफायर में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग ने ये दिखा दिया की वो क्यों किंग है. चेन्नई ने 2 साल एक बैन के बाद कमाल की वापसी करते हुए आईपीएल 11 के फ़ाइनल में जगह बना ली है. चेन्नई की टीम ने कम स्कोर के रोमांचक मैंच में सनराईजर्स हैदराबाद को धूल चटाई. जिसमे मैच के हीरो रहे चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस. फाफ ने 47 गेंदों में 62 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली.  जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

इस तरह बने फाफ मैच के हीरो

Faf duplesis
Faf duplesis (pic source-google)

 बीती रात हैदराबाद ने पहले काम चलाऊ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 140 रन बनाये. जो की चेन्नई जैसी टीम की बल्लेबाजी के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. मगर हैदराबाद की गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं है. ऐसे में दूसरी पारी में गेंद और बल्ले से जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जवाब में एक समय 113 रन पर हैदराबाद ने चेन्नई के 8 बल्लेबाजों को चलता कर दिया था. जिसमे सिर्फ फाफ ही एक मात्र बल्लेबाज एक छोर सम्हाले हुए थे. हालंकि अंत में फाफ ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत दिलाई. इस मैच की जीत से चेन्नई ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है. मगे दूसरी ओर हैदराबाद की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. उसे अभी एक और मौका मिलेगा. इस तरह फाफ ने अपनी पारी में  पांच चौके और चार छक्के लगाए.

और पढ़िए:- ऋषभ पंत और संजू सैमसन को अभी और सीखने की है जरूरत- सैय्यद किरमानी

ऐसे में फाफ डूप्लेसिस की इस शानदार पारी से चारों तरफ उनकी चर्चाये होने लगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों से लेकर दिग्गजों तक ने इस बल्लेबाज की तारीफ की. जाहिर सी बात है ऐसे में टीम के कप्तान धोनी ने भी फाफ की जमकर सराहना की.

धोनी ने फाफ की तारीफ करते हुए कहा,’फाफ ने अनुभव के आधार पर पारी खेली. जब आपने बहुत से मैच नहीं खेले हों तो ये आसान नहीं होता इसीलिए मैं कहता हूं कि आपको खुद के साथ-साथ अपने दिमाग को भी फिट रखना होता है. आपको अपने रोल को समझना होता है और उस हिसाब से योगदान देना होता है औ फाफ ने वैसा ही किया.’ हालांकि धोनी ने मैच के बाद धोनी की तारीफ तो की लेकिन उसके साथ ही जीत का असली कारण कुछ और ही बताया. धोनी ने जीता का श्रेय अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम के मौहाल को दिय

ये है जीत का असली कारण 

MS DHONI
MS DHONI (Pic credit-star sports)

धोनी ने कहा, ‘हम एक बेहतरीन टीम हैं और ये दिखता है जब हम आईपीएल में खेलते हैं. साथ ही मैदान का प्रदर्शन ये भी दिखाता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह का माहौल है. उसके बिना इस तरह का प्रदर्शन संभव नहीं है.’साथ ही धोनी ने टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को इसका श्रेय दिया.

धोनी ने आगे कहा, ‘अगर इनमें से एक भी चीज़ की कमी होती है तो फिर मैदान पर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता.’साथ ही इस तरह के क्लोज़िंग एनकाउंटर पर माही ने कहा, ‘इस तरह का मैच जीतना अच्छा रहता है. लेकिन इस तरह के मुकाबले से बहुत सारी चीज़े सीखने को मिलती है.’साथ ही पहला क्वालीफायर जीतने के बाद धोनी ने पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन को अब तक का बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन भी बता दिया.