आईपीएल 2018
IPL 2018:- ये तीन कारण जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को फ़ाइनल में धूल चटा सकती है सनराईजर्स हैदराबाद
By Shubham - May 26, 2018 3:19 pm
Views 5
Share Post

#3. सर्वश्रेष्ठ  गेंदबाजी

SRH bowlers
SRH bowlers (pic source-google)

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में अपनी गेंदबाजी से खर बरपाने के बाद हैदराबाद की मज़बूत गेंदबाजी के चर्चे पूरे क्रिकेट जगत में है. हर खेल प्रेमी जानता है की हैदराबाद की गेंदबाजी से पार पाना दूसरी टीम के लिए कितना खतरनाक साबित होता है.

इस साल आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा लो स्कोर को बचाने वाली हैदराबाद ने बल्लेबाजो के लिए जाने वाले इस फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजो को हिला के रख दिया है. ये टीम अपनी गेंदबाजी में सितारों से सजी हुई टीम है.

इनकी टीम में भारत के नंबर एक स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार, शामिल है. जिनके पास गति के साथ-साथ दोनों तरफ गेंद को लहराने में महारथ हासिल है.तो वही उनके साथ दोनों तरफ गेंदब को नचाने वाए राशिद खान भी शामिल है. हैदराबाद की गेंदबाजी इसके में भुवी और राशिद के साथ उभरते हुए तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बेसिल थम्पी, जैसे शानदार गेंदबाजों से भरी पड़ी हुई है.

बता दे की क्वालीफायर 1 में जिसमे चेन्नई की टीम जीती थी उस मैच में राशिद खान की गेंद को बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज चेन्नई के कप्तान धोनी भी पढने में नाकम रहे थे और बोल्ड हो गये थे. ऐसे में दोबारा ये गेंदबाज चेन्नई के लिए काल साबित हो सकते है.

Prev Page 3 of 3