Uncategorized
रॉयल चलेंजेर्स बैंगलोर को जीत के लिए करने चाहिए ये तीन बदलाव, जो बदल सकतें है किस्मत
By Shubham - Apr 20, 2018 4:38 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल के हर सीजन की शुरुआत में मजबूत टीमों में एक नाम रॉयल चलेंजेर्स बैंगलोर का भी आता है. इसके बावजूद 10 साल से बैंगलोर की टीम आईपीएल जीतने में नाकाम रही है. 10 सालों के बाद इस साल भी आरसीबी को ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इस टीम में हमेशा से खिलाडियों के बड़े- बड़े नाम जुड़े रहे है, लेकिन आईपीएल-11 में भी ये टीम जीत के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही है.

आपको बता दे की बैंगलोर की टीम की कमान इस साल भी कप्तान विराट कोहली के हाथों में है. जिसमे उनके साथ एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक ओर न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम शामिल है. इतनी बड़ी-बड़ी तोपें होने के बावजूद बैंगलोर की टीम कही न कही पीछे रह जा रही है.जिसके कारण अभी तक खेले गये 4 मैचों में मात्र एक मैच ही जीत पायी है.

आइये हम आपको बताते है की बैंगलोर को अगर जीतना है तो किन तीन फार्मूलो को अपनाना चाहिए:-

#1. मिडिल आर्डर बना गलें की फांस 

Sarfraj Khan
Royal Challengers Bangalore player Sarfaraz Khan

 रॉयल चलेंजेर्स बैंगलोर को जीतने के लिए मिडिल आर्डर में एक भरोसेमंद बलेबाज की तलाश है. इस साल आरसीबी ने सरफराज खान को रिटेन किया था, लेकिन उनके लगातार खराब प्रदर्शन का असर टीम पर बहुत बुरी तरह से पड़ रहा है. टीम ने उनकी जगह पर पवन नेगी को भी मौका दिया था लेकिन उन्होंने भी कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ी. ऐसे में आरसीबी के लिए मिडिल आर्डर सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है.

इसके लिए आरसीबी को एबी डिविलियर्स को थोडा और नीचे नंबर चार या पांच पर भेजना चाहिए जिससे बलेबाजी में गहराई बनी रहे और  टीम के जल्दी विकट गिर जाने पर वो उसे सम्हाल सके. अगर डिविलियर्स को उपर ही खिलाना पसंद करते है तो फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम को एक मौका देना चाहिए.

Page 1 of 3 Next