Uncategorized
किंग्स इलेवन पंजाब हारी मैच तो जीत के लिए दुआं करने मंदिर पहुंची मालकिन प्रीती जिंटा
By Shubham - May 6, 2018 12:05 pm
Views 3
Share Post

आईपीएल के एक दशक बाद किंग इलेवन पंजाब की टीम इस बार फिर टॉप चार में जगह बनाती हुई नज़र आ रही है. ऐसे में टीम की सह-मालकिन प्रीती जिंटा पंजाब के हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करती नज़र आती है. वो हर साल टीम के अंतिम मैच तक अपनी टीम का हमेशा हौसला अफजाई करती रहती है. इस साल में अभी तक उनकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, मगर पिछले दो मैच लगातार हार जाने के कारण प्रीती काफी चिंतित दिखी. जिसके चलते वो टीम के लिए दुआं मांगने चोरी-चुप्पे मूहं ढक कर मंदिर पहुँच गयी, लेकिन वो एक विज्ञापन आता है न जिसमे कहते उपर वाला सब देखता है. कुछ उसी तरह मंदिर में लगे सीसीटीवी फूटेज ने वो पकड़ गयी. इसके बाद किसी ने इस फूटेज का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. जो जमकर वायरल हो रहा है.

इंदौर के गणेश मंदिर पहुंची प्रीती 

बता दे की इनदिनों पंजाब के मैच उनके नए घरेलु मैदान इंदौर के होल्कर मैदान में हो रहे है. ऐसे में पंजाब का अगला मैच आज शाम को इंदौर में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. जिसमे जीत के लिए दुआं मांगने प्रीती इंदौर के खरजाना गणेश मंदिर गयी. इस दौरान उन्हें कोई पहचान ना ले जिसके लिए वो अपना मूहं चुन्नी से ढक कर गयी. इतने करामात करने के बावजूद भी लोगो ने मंदिर में उन्हें पहचान लिया. जिसके बाद प्रीती के मना करने पर लोगो ने उन्हें फोटो के लिए ज्यादा परेशान नहीं किया.

पुजारी ने वायरल किया प्रीती का वीडियो

अशोक भट्ट नाम के मंदिर के पुजारी ने ये विडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल किया. ऐसे में प्रीती ने ख़ास तौर युवराज सिंह के फॉर्म में आने और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के इसी तरह फॉर्म में रहने के लिए दुआ तो जरूर की होगी. साथ ही इस साल उनकी टीम जो की पूरी तरह से नयी टीम है उसकी आईपीएल 11 में खिताब की जीत के लिए भी गणेश भगवान से दुआं कर के आई होगी. ऐसे में अब देखते है की आज शाम को होने वाले मैच में उनकी दुआओं का कितना असर टीम में पड़ता है.

देखें विडियो:-

*_🌹जय गणेश🌹_*दिनाक 4-5-18 को पंजाब किंग की आनर प्रीती जिन्टा ने गुप चुप तरीके खजराना के दर्शन करके आशीर्वाद प्रप्त किया।वे सर पर चुन्नी ओड मुँह ढक कर खजराना पहुँची 🌹🙏🌹 *_पु. अशोक भट्ट खजराना_* *👉_* https://m.facebook.com/ashokbhattonline/

Geplaatst door Ashok Bhatt op vrijdag 4 mei 2018