आईपीएल 2018
हैदराबाद के मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान ने बताया किस तरह MR.360 डिग्री डीविलियर्स को फंसाया जाल में
By Shubham - May 8, 2018 12:04 pm
Views 4
Share Post

आईपीएल 11 का 39वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया. जिसमे हैदराबाद ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से एक बार फिर कम स्कोर मैच को आने नाम किया. इस मैच में पिछले साल से मिस्ट्री बने अफगानी गेंदबाज राशिद खान ने तब सबको चौका दिया जब उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक ए बी  डी विलियर्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. राशिद खान की इस पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद का डी विलियर्स के पास कोई जवाब नहीं था. अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से गेंदबाजों को नचाने वाले बल्लेबाज डी विलियर्स, राशिद की गेंद पर खुद नाच गये. इस तरह डीविलियर्स बोल्ड होने से पहले सिर्फ 5 रन ही बना पाये थे. अब राशिद ने इस बड़ी मछली की किस तरह अपने जाल में फंसाया इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.

राशिद की योजना 

Rashid Khan
Rashid Khan (pic source-google)

राशिद ने मैच के बाद हुए इंटरव्यू में कहा, सभी जानते हैं कि एबी डी विलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल पलट सकते हैं. उनके खिलाफ योजना यही थी कि सही एरिया में गेंद करें और लेग-स्पिन, टॉप-स्पिन और गुगली को मिक्स किया जाय. इसलिए मैने पहले कुछ लेग-स्पिन गेंद डालकर उन्हें सेट किया और फिर एक गुगली कराई. ये बहुत बड़ा विकेट था और इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला.”

और पढ़िए:- IPL 2018: इरफान पठान ने आलिया भट्ट के लिए गाया गाना, ब्रेट ली ने गिटार से दिया साथ

मैच में गेंदबाजों का बोलबाला 

आपको बता दे की इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 146 रन बनाये थे. जिसके बाद ऐसा लग रहा था की मजबूत बल्लेबाजी वाली कोहली की बेंगलुरु टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. मगर इस बार आइपीईल की सबसे खतरनाक गेंदबाजी वाली हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों से पार पाना बहुत मुश्किल का काम है. कुछ ऐसा ही हुआ हैदराबाद ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम को रोमांचक मैच में हरा दिया.

 

आखिरी ओवर का कमाल 

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar (pic source-google)

मैच के आखिरी ओवर में बेंगलुरु को मात्र 12 रन चाहिए थे. जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की पांच सटीक यार्कर डालते हुए इन रनों को बचा लिया. इस तरह हैदराबाद की टीम एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच जीत गयी. भुवनेश्वर ने बाद में अपने आखिरी ओवर के बारे में बताते हुए कहा, मेरा ध्यान नतीजे पर नहीं बल्कि प्रक्रिया पर था. मुझे पता था कि अगर सही एरिया में गेंद कराई जाय तो 12 रन बचाए जा सकते हैं. मेरा ध्यान वैरिएशन और योजना लागू करने पर था.”

गौरतलब हो की हैदराबाद की टीम लगातार अपनी गेंदबाजी के दम पर एक के बाद एक मैच जीतती चली जा रही है. जिसके चलते वो अपने 10 में से 8 मैच जीत कर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. वही बात अगर प्लेऑफ की करे तो उसके 16 पॉइंट हो चुके है. जिसके कारण अब उन्हें प्लेऑफ से बाहर होने का कोई डर नहीं है.