आईपीएल 2018
IPL 2018: KKR v RR, क्वालीफायर 2 – जानिए कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित 11
By Cricshots Team - May 23, 2018 7:50 am
Views 1
Share Post
Kolkata Knightriders
Kolkata Knightriders

कोलकाता नाईटराइडर्स के लिए आईपीएल 11वां सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है बावजूद इसके टीम ने टॉप 4 में बना लिया। केकेआर की टीम ने अपने 14 लीग मैच में 8 जीत हासिल करके अंकतालिका पर तीसरे स्थान पर रही। मुकाबला केकआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में रात 8 बजे खेला जाना है। आईए जानते है क्या हो सकती है केकेआक की प्लेइंग 11
सलामी बल्लेबाज (क्रिस लिन, सुनील नरेन)
क्रिस लिन और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने इस सीजन में धामल मचाया है। ऐसे में केकेआर का सलामी जोड़ी में बदलाव की उम्मीद नहीं नजर आती। क्रिस लिन शुरुआती मैचों में जुझते नजर आए लेकिन इसके बाद लिन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में लिन ने काफी शानदार पारी खेली थी जिससे उनका आत्मविश्वास राजस्थान के खिलाफ चरम पर होगा।
सुनील नरेन जो टीम के लिए किसी मैच विनर खिलाड़ी से कम नहीं है, जब इस खिलाड़ी के हाथ में गेंद होती है तो यह बल्लेबाजों की नाक में दम कर देते है। वहीँ बल्ला हाथ में होने पर गेंद को बाउंड्री के पार मारने की भी अद्भूत कला है। सुनील ने पहले 6 ओवर बल्लेबाज़ी कर ली तो केकेआर की मैच में पकड़ काफी मजबूत हो जाती है।

मध्यक्रम (रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल)
रॉबिन उथप्पा जो शुरुआती मैचों में खराब फर्म में रहे है, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी ने कुछ मौकों पर टीम के लिए शानदार पारियां जरुर खेली। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उथप्पा ने लिन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करके एक जिम्मदारी भरी पारी खेलने का काम किया था।
दिनेश कार्तिक ने एक कप्तान के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया है। करो या मरो के मैच में कार्तिक और भी शानदार बल्लेबाज़ी करते है। नीतीश राणा जिन्होंने सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी लेकिन चोटिल होने के बाद जबसे वापसी की है वो फॉर्म में नहीं दिखे। शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी का मौका दिया गया था लेकिन इसके बाद उन्हें ऊपरी क्रम में उतना बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

ऑलराउंडर (आंद्रे रसेल)

आंद्रे रसेल टीम के लिए हर रूप में किसी मैच विनर खिलाड़ी से कम नहीं है फिर चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से। अभी तक इस सीजन में रसेल ने 189 स्ट्राइक रेट के साथ 264 रन बनाएं है। पिछले कुछ मैच में रसेल ने विकेट लेकर भी टीम के लिए काफी योगदान दिया है। कोलकाता की टीम जरुर चाहेगी कि रसेल राजस्थान के खिलाफ अपने फॉर्म को दोहराने में कामयाब हो सके।

गेंदबाज़ (कुलदीप यादव, पीयूष चावला, जावोन सीर्लेस, प्रसिद्ध कृष्णा)
टॉप 4 में पहुँचने की सबसे बड़ी टीम के गेंदबाज़ है, जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर टीम के लिए मैच को निकालकर दिया है। तेज़ गेंदबाज़ी की भूमिका में जावोन सीर्लेस, प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल नजर आएंगे। वहीं स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी टीम में कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन के कंधो पर रहने वाली है। कुलदीप जहां बीच के ओवरों में टीम के लिए विकेट निकालने का काम करते है वहीँ पीयूष चावला पॉवर प्ले में गेंदबाज़ी करके स्कोर की गति को कम करने का प्रयास भी करते है।