न्यूज़
बीसीसीआई हुआ मालामाल , स्टार ने इतने में खरीदा प्रसारण अधिकार
By CricShots - Apr 5, 2018 7:29 pm
Views 1
Share Post

 


इंडिया में क्रिकेटर ही अमीर नहीं,बल्कि इसे देखाने वाले भी मालामाल है । इस देश में क्रिकेट के दिवाने इस खेल को देखने के लिए अपने आय का 11 प्रतिशत हिस्सा खर्च करते हैं। जिसमे एक हिस्सा इस खेल को देखाने वाले चैनल को भी जाता है। अभी कुछ दिन पहले स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से आईपीएल मीडिया राइटस 16,347.5 करोड़ में खरीदे थे। और अब ये खबर आ रही है की स्टार ने ई नीलामी के दौरान बीसीसीआई से पूरे विश्व में भारत के मैचों के प्रसारण के अधिकार खरीद लिए हैं। इस डील को सील करने के लिए स्टार ने 944 मिलियन डॅालर यानी 6,138 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। आपको बता दें स्टार के पास यह अनुबंध 2023 तक रहेगा। यानी इसका मतलब है आने वाले सालों मे क्रिकेट का रोमांच भारत के साथ विश्व में जोरो पर रहेगा।
इससे पहले ये डील 2012 में स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से नीलामी के दौरान 3,851 करोड़ रूपये में खरीदा था। लेकिन हर साल भारत में इस खेल का मूल्य बढ़ता देख इसको देखाना का खर्चा भी बढ़ गया है। जिस वजह से स्टार को इस अधिकार को पाने के लिए पिछले साल की तुलना से 59 प्रतिशत ज्यादा खर्च करना पड़ा।
स्टार इंडिया को अब भारत के हर अंतराष्ट्रीय मैच को प्रसारण करने के लिए 60.1 करोड़ रूपया खर्च करना होगा। जो आईपीएल के मुकाबले ज्यादा है। आपको बता दें की 2018-22 तक आईपीएल के हर मैच के प्रसारण के लिए स्टार इंडिया को 54.5 करोड़ रूपये बीसीसीआई को देने होंगे ।