#3. जैक कैलिस

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले कई सालों तक शानदार बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस अब उनके मेंटोर पड़ पर कार्य कर रहे है. कैलिस के संरक्षण में इस साल भी केकेआर का प्रदर्शन शानदार रहा. मगर वो प्लेऑफ के नाकआउट चरण में हैदराबाद के हाथो हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये. इस तरह उनकी टीम इस साल तीसरे पायदान पर रही. केकेआर की इस सफलता के बाद उनके मेंटोर कैलिस ने इस सीजन में 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#4. महेला जयवर्धने

मुंबई इंडियंस के अपने कोच महेका के निरीक्षण में पूरे सीजन हिचकोले खाती नज़र आयी. टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम लगातार हारती चली गयी जिसके बाद फिर वापसी करते हुए कई मैच लगातार जीती भी. मगर अंत में करो या मरो वाली स्थिति खुद से टीम बना के डूब गयी.
ऐसे में गत चैम्पियन का इस साल सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा. उसके कई खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आये. खैर उनकी टीम ने जैसा भी काम किया हो मगर कोच महेला की जेंब में इस सीजन 2.25 करोड़ रूपए आये.