आईपीएल 2018
IPL 2018:- मुंबई के सूर्य कुमार ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह ?
By Shubham - May 6, 2018 3:32 pm
Views 4
Share Post

क्रिकेट का महाकुम्भ कही जाने वाली रंगारंग लीग आईपीएल के हर सीजन में कई शानदार खिलाड़ी निकल कर आते है. ये खिलाड़ी इस महाकुम्भ की भीड़ से निकल कर अपनी एक अलग पहचान बनाते है. जिसके बाद पूरी दूनिया इनके खेल की दीवानी हो जाती है. मैदान से हर एक फैंस उस नए खिलाड़ी का नाम पुकारने लगता है. कुछ इस तरह एक गुमनाम खिलाड़ी को पैसा, नाम व लोगो का प्यार सब कुछ इस लीग में मिल जाता है. इन्ही खिलाडियों में से एक खिलाड़ी आईपीएल 11 में अपनी चमक सूर्य की तरह फैला रहा है.

सूर्य कुमार ने जड़ा तेज़ अर्धशतक

suryakumar yadav
suryakumar yadav (pic source-google)

 जी हाँ हम बात कर रहे है मुंबई इंडियंस के खूंखार ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की. सूर्य कुमार ने जबसे आईपीएल में कदम रखा है तबसे शानदार बल्लेबाजी की है. सूर्यकुमार यादव के तेज अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आज 37वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे दी है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए. जिसके जवाब में केकेआर की टीम 13 रनों से हार गयी.

आईपीएल के इतिहास में दर्ज किया ये रिकॉर्ड 

suryakumar yadav
suryakumar yadav (pic source-google)

इस मैच में सूर्यकुमार ने 39 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की बदौलत 59 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही सूर्य कुमार ने आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के अनकैप्ड खिलाड़ियों में सूर्य कुमार के सबसे ज्यादा रन हो गये है. इससे पहले इनके आगे मनन वोहरा थे. सूर्य कुमार 65 आईपीएल मैचो में 29 की औसत से 1011 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. जबकि दूसरे नंबर पर 48 मैच खेल 23.90 की औसत से 1004 रन बनाकर मनन वोहरा काबिज है.

मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा चमक रहा है सूर्य 

वही बात अगर सूर्य के मौजूदा आईपीएल-11 की करे तो 10 मैचो में 39 की औसत से 399 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इनसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के अंबति रायडू 423 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. अगर सूर्यकुमार के आईपीएल इतिहास में नज़र डालेंगे तो मौजूदा दौर में उनकी औसत बाकी सभी सीजन से काफी अच्छी है. सूर्य कुमार की 2017 में बल्लेबाजी औसत मात्र 17 की थी. जो की एक बल्लेबाज के हिसाब से काफी खराब थी.

2017 में कोई कमाल ना कर पाने के कारण इस युवा बल्लेबाज की मांग इस साल भी जोरो पर थी. आईपीएल 11 के नीलामी ऑक्शन में इसे मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रूपए में खरीदा था. जिसके बाद से ये बलेबाज मुंबई की तरफ से ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहा है.

और पढ़िए:- IPL 2018: केकेआर को 13 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की दावेदारी की और मजबूत

मिल सकती है टीम इंडिया में जगह 

2010 में मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 67 मैचों में 43.70 की औसत से 4545 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 12 शतक शामिल हैं. इस तरह ये बल्लेबाज लगातार कई सालों से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए अपने खेल में सुधार करता जा रहा है.  सूर्य कुमार यादव अगर आईपीएल 11 के टॉप 5 बल्लेबाजों में खुद को शामिल कर पाते है तो हो सकता है इस खतरनाक बल्लेबाज को आने वाले दिनों में भारतीय टीम में भी जगह मिल जाए.