आईपीएल 2018
IPL 2018, KKRvsRCB: विराट के चैलेंजर्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दिया 177 रनों का विशाल लक्ष्य
By CricShots - Apr 8, 2018 4:08 pm
Views 4
Share Post
KKRvsRCB Match
                                                                             KKRvsRCB Match

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2018 का तीसरा मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी ने ब्रेंडन मैक्कुलम(43) और एबी डिविलियर्स(44) और कप्तान विराट कोहली के 31 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की तरफ से नितीश राणा विनय कुमार ने 2-2 विकेट झटके।

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैंलेंजर्स की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने की। दोनों ने पारी की शुरउआत अच्छी की लेकिन पीयूष चालवा ने आरसीबी को 18 रन के कुल योग पर पहली सफलता दिलाई। चालवा ने डी कॉक को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद कप्तान कोहली ने मैक्कुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई। 63 रनों के स्कोर पर सुनील नरेन ने मैक्कुलम को 43 रनों पर आउट किया। मैक्कुलम ने 27 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली।

मैक्कुलम के बाद क्रीज पर थे आरसीबी को दो धाकड़ बल्लेबाज। विराट कोहली और कोहली ने डिविलियर्स के साथ मिलकर रनों को गति दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस जोड़ी को तोड़ा नितीश राणा ने। राणा ने डिविलियर्स को 44 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद कोहली भी इसी ओवर में अगली गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली मंदीप सिंह ने। मंदीप ने महज 18 गेंदो पर 37 रनों की पारी खेली और आखिरी के ओवर्स में टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी की बात करें तो नितीश राणा विनय कुमार ने 2-2 विकेट झटके जबकि सुनील नरेन,मिचेल जॉनसन,पीयुष चावला ने 1-1 विकेट झटके।